हेल्लो दोस्तों,
अगर आपने अपना शाओमी (XIAOMI) का फ़ोन रेपरिंग या और कोई वजह से Xiaomi सर्विस सेन्टर में दिया हे, तो आप घर बेठे फ़ोन का स्टेटस केसे जान सकते हे? आपके फोन की स्थिति को आप आसानी से ट्रैक करने का ये बेहद आसान तरीका हे और आप बस तीन क्लिक में अपने फोन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना हे
यहां क्लिक करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको निचे दिए गए स्क्रीनसॉर्ट के मुताबिक स्क्रीन दिखे देगा
- यहां आपको Contact/ Order/ Service/ IMEI No. or SN डालना हे.
- इसके साथ ही आपके सम्बंधित मोबाइल नंबर पर आपको एक opt आएगा.
- otp सेक्शन में आपको opt डालना है और फिर सबमिट button प्रेस कर देना है.
- और इसके साथ ही आपके स्क्रीन के सामने सर्विस का स्टेटस मिल जाएगा।
- आप जान जाएंगे के आपका फोन कहां तक पहुंचा है। और क्या वह फ़ोन पिकअप के लिए तैयार है के नहीं क्या अभी और समय लगेगा।
- इसके लिए आपको बार—बार कॉल या फिर सर्विस सेंटर पर जाना नहीं होगा.
दो दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करना…….