आज मैं आपको Aadhaar Card कैसे डाउनलोड कर सकते हो उसके बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहा हूं तो आप आसानी से अपना Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हो तो आपको Aadhaar Card डाउनलोड करने के लिए कहीं भी जाना नहीं है बस अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए आसानी से Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन Aadhaar Card डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर Aadhaar Card में रजिस्टर होना बहुत जरूरी है अगर आपका मोबाइल नंबर Aadhaar Card में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप Aadhaar Card डाउनलोड नहीं कर सकते हो
Aadhaar Card में कोनसा मोबाइल नंबर registor हे वो केसे जान सकते हो
अगर आपको पता नहीं है की आपके Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं तो वह भी आप आसानी से जान सकते हो लेकिन उसमें आपको आपके मोबाइल के लास्ट 3 डिजिट दिखाई देंगे तो उससे आपको अंदाज़ा होके पता चल जाएगा के आपके Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं तो आपको उसके लिए नीचे एक लिंक दिया है तो वह लिंक को ओपन करना है
लिंक ओपन करने के बाद आपको नीचे जो फोटो दिया है उस तरह का दिखाई देगा तो फिर सबसे पहले आपको Aadhaar Card नंबर डालना है फिर आपको एक कैप्चा वेरिफिकेशन कोड डालना है फिर उसके बाद प्रोसेस टू वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही प्रोसेस टू वेरीफाई बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे फोटो में दिखाई गई उस तरह जी थोड़ी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप को पता चल जायेगा के आपके Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है
Aadhaar Card में मोबाइल नंबर register नहीं हे तो क्या करे?
अगर आपके Aadhaar Card में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको आपके नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवा लेना है अगर आप सेंटर पर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवा लेते हो तो उसे अपडेट होने में 10 से 15 दिन लग जाते हैं फिर आप 10 से 15 दिन के अंदर उपर जो लिंक दिए हे register मोबाइल केसे देखे वो लिंक पे जाके आपका मोबाइल नंबर अपडेट हुवा के नहीं वो चेक कर सकते हो
बोलकर किस भी भाषा में टाइप करे | Live Transcribe App
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हो
आप UIDAI के Site पर जाकर आधार कार्ड डाउनलोड करके अपने Mobile या Computer पर Save भी कर सकते है. आप 3 तरह से आधार कार्ड डाउनलोड सकते है.
- पहला: अपने आधार नंबर के द्वारा.
- दूसरा: अपने एनरोलमेंट नंबर के दवारा.
- तीसरा: अपने वर्चुअल आइडी के द्वारा.
उसके लिए मैं आपको नीचे बता रहा हूं तो आप उस तरीके से अपना Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हो
- आधार कार्ड की Official website https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको Download Aadhaar का विकल्प मिलेगा उस पर Click करें। Click करने के बाद आप आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले page (https://eaadhaar.uidai.gov.in/) पहुच जाएंगे।
- नहीं तो आपको निचे CLICK HERE दिखाय देगा उस पर क्लिक करोगे तो आधार कार्ड डाउनलोड की page पर पोहच जावोगे
- AADHAAR CARD को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एनरोलमेंट नंबर या आधार संख्या की भी आवश्यकता होगी.
- अगर आपने एनरोलमेंट आईडी सेलेक्ट किया है तो AADHAAR में जो डीटेल्स आपने दी हे वो डालें जैसे 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर या एकनॉलेजमेंट नंबर, नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड भरें.
- अगर आपने AADHAAR का ऑप्शन चुना है तो 12 अंक का आधार नंबर और और कैप्चा कोड भरें.
- अगर आपने वर्चुअल आईडी बनाया है तो 16 अंक का वर्चुअल AADHAARआईडी डालें.
- और निचे आपको SENT OTP का एक ऑप्शन दिखे देगा उसको सिलेक्ट करे
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर AADHAAR वैलिडेट करने के लिए OTP भेज दिया जाएगा वो OTP दाल कर आप आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकोगे
- AADHAAR CARD की डाउनलोड की गई फाइल का पासवर्ड 8 कैरेक्टर्स का होगा. इसमें AADHAAR CARDमें दिये गये नाम के पहले 4 लेटर्स (Capital) और उसके बाद अपना जन्म का वर्ष लिखना होगा.
- अगर आपका नाम राहुल (RAHUL) है और आपके जन्म का साल 1986 है तो आपका पासवर्ड RAHU186 होगा.
मास्क्ड आधार क्या हे?
मास्क्ड आधार कार्ड भी आधार कार्ड की तरह ही होता हे और आपको जो स्टेप उपर बताये गए हे वाही स्टेप के जरिये आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो लेकिन आपको सिर्फ उसमे आपको मास्क्ड आधार कार्ड का आप्शन सेलेक्ट कर लेना हे इन दोनों के बीच एक मात्र अंतर यह है कि मास्क्ड आधार कार्ड में आपका आधार नम्बर छुपा होता है सिर्फ आखिर के 4 डिजिट दिखते हैं। इसका उद्देश्य आपके आधार नंबर को किसी अन्य व्यक्ति की गुप्त रखना है। आपका मास्क्ड आधार कार्ड ई-आधार कार्ड के जितना ही वैध है।
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड न हो तो आधार कार्ड प्राप्त करें
बिना रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर CLICK करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हो कर सकते हो
Live Cricket Matches & Live TV-Android and Pc User
ध्यान रखने वाली कुछ ख़ास बाते बातें
- आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पावोगे इस के लिए आपको उपर बिना मोबाइल नंबर वाला तरीका बताया हे वो तरीके से आप आधार कार्ड मागवा सकते हो
- अगर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना हे तो उसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटिपी भेजता हे तो वो मोबाइल नंबर आपका चालू होना चाहिए नही तो आप आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पावोगे
- आप ऑनलाइन माध्यम से जितनी बार चाहे उतनी बार आपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो
- आप ऑनलाइन डाउनलोड करे हुए आधार कार्ड का आपने मूल आधार कार्ड की जगह कहीं भी प्रयोग कर सकते हो
- आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद आपको उसका PDFओपन करने के लिए और उसे प्रिंट करने के लिए पासवर्ड डालना होगा जो पासवर्ड आपका निचे दिए हुए EXAMPLE की तरह डालना हे
आशा करता हु आपको आधारकार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी मिल गयी होगी तो अगर पोस्ट पसद आये तो आगे जरुर शेयर और कमेंट करे
Aadhar Card Download karne main Rashan Card ki jaroorat Padne wali hain kya?
Nahi