Bina Mobile Number Register Aadhaar Card Kese Hasil Kare-Paid Service

  • अगर हमारे Aadhaar Card में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होता तो हम Aadhaar Card डाउनलोड नहीं कर पाते लेकिन अब आप आपके Aadhaar Cardमें मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हे फिर भी आसानी से Aadhaar Card मागवा सकते हो! लेकिन इसके लिए आपको uidai को RS.50/- फी चुकानी पड़ेगी! और आपको ओरिजिनल Aadhaar Card uidai आपके घर पे पोस्ट के जरिये भेज देगा! तो आप ये किस तरह कर सकते हो इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे.
  • सब से पहले यहाँ दिए गए वेबसाइट और ओपन करे CLICK HERE और उसमे आपको Order Aadhaar Reprint (Pilot Basis) का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करदे
  • जेसे ही आप वेबसाइट ओपन करोगे आपको uidai का वेबसाइट निचे की तरह दिखाय देगा

  • आप जसे हे पेज ओपन करोगे तो आपको कुछ सूचनाये बताई हे तो पहले आप उसे पहले पढ़ ले
  • आपको जिसका भी आधार कार्ड चाहिए उसका Aadhaar Number/VID टाइप करे और फिर Security Code दिया हुवा हे उसे दाल दे !
  • और If you do not have a registered mobile number, please check in the box को सेलेक्ट करके आप अपना कोई भी दूसरा मोबाइल नंबर डाले और Otp को CONFORM करदे!(निचे फोटो दिया हे)

  • फिर आपको submit पर क्लिक करना हे
  • जेसे ही सबमिट पर क्लिक करोगे आपको पेमेंट ऑप्शन्स पूछेगा तो आप make payment पर क्लिक कर दे

  • make payment करने के बात आपको payment gateway पर ले जायेगा तो आप अपने मुताबिक आधार कार्ड के लिए payment कर सकते हो!
  • बस आब आप payment करके आसानी से आधार कार्ड मागवा सकते हो और ये बिलकुल official हे और आपको original Aadhaar Card आपके घर पे पोस्ट के जरिये मिल जायेगा!

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आगे जरुर share करे और अगर कुछ question हो तो comment में जरुर बताये

akky4u: I am an M.Com degree holder but curiosities about Information Technology fascinate me to my childhood love –The computer. Therefore fulfilled my fascination I trying and trying to get all knowledge about Information and communication technology myself and with the help of my best buddy. And finally I achieved mastery which I want with hard work. Now I want to pass my knowledge to others who really needed. Obviously I have God gifted Helping Nature. So now I wanna help the needy people with my knowledge. And I think this one is best Idea to fulfill my thoughts, knowledge and especially my nature about Help to others. And the results are in front of you- the website AKKY4U.COM

View Comments (3)

Related Post