आपके Aadhaar Number से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं ऐसे करें चेक

Aadhar Card आपके लिए कितना जरूरी डॉक्यूमेंट है ये बात तो आप अब तक जान ही गए होंगे। यही वजह है की Aadhar को गलत इस्तेमाल से बचाना भी हम सब के लिए बहुत जरूरी हो जाता है।  क्या आप जानते हैं कि अब आप अपने Aadhar Number से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं? जी हां। आप इन नंबरों की जांच टेलीकॉम एनालिटिक्स की धोखाधड़ी प्रबंधन (Telecom Analytics for Fraud Management) और उपभोक्ता संरक्षण पोर्टल (Consumer Protection portal) की वेबसाइट नई वेबसाइट से कर सकते हैं। डॉट ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है । इस पोर्टल के जरिए यूजर्स अपने Aadhar Number से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं।

ये वेबसाइट के जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके Aadhar Card पर अब तक कितने सिम जारी किए जा चुके हैं। अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक्ड है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पुराने और अनयूज्ड नंबर को आसानी से अपने आधार से अलग भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में यह सर्विस केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना यूजर्स के लिए है, लेकिन जल्द ही इसे देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध काराया जाएगा।

Aadhaar Number से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं ऐसे करें चेक

  • चेक करने के लिए सबसे पहले टेलीकॉम एनालिटिक्स की धोखाधड़ी प्रबंधन (Telecom Analytics for Fraud Management) और उपभोक्ता संरक्षण पोर्टल (Consumer Protection portal) की वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद ओटीपी टैब पर क्लिक करें।
  • अब प्राप्त हुआ ओटीपी नंबर डाले ।
  • फिर आपके आधार नंबर से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखेंगे।
  • इन नंबरों से, यूजर्स उन नंबरों को रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं जो वह उपयोग नहीं कर रहे हैं या जिनकी अब आवश्यकता नहीं है।
  • मोबाइल नंबरों के संबंध में DoT की गाइडलाइन्स सरकार के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, एक व्यक्ति अपने नाम पर अधिकतम नौ मोबाइल कनेक्शन पंजीकृत कर सकता है।

TAFCOP पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं

  • जिन उपभोक्ताओं के नाम पर नौ से अधिक कनेक्शन हैं, उन्हें एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा।
  • जिन सब्सक्राइबर्स के नाम पर नौ से अधिक कई कनेक्शन हैं, वे आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पोर्टल लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
akky4u: I am an M.Com degree holder but curiosities about Information Technology fascinate me to my childhood love –The computer. Therefore fulfilled my fascination I trying and trying to get all knowledge about Information and communication technology myself and with the help of my best buddy. And finally I achieved mastery which I want with hard work. Now I want to pass my knowledge to others who really needed. Obviously I have God gifted Helping Nature. So now I wanna help the needy people with my knowledge. And I think this one is best Idea to fulfill my thoughts, knowledge and especially my nature about Help to others. And the results are in front of you- the website AKKY4U.COM

View Comments (1)

  • The web content of your blog site is extremely intriguing as well as useful. Blog site commenting is an excellent method to develop top quality backlinks. The job you have actually done is great. The commented blog site appears to be an opposite view on how efficient it really is.

    5g mobile

Related Post