Google Maps-Bike Map Future
हल्लो दोस्तों,
गूगल Map ने अब नया Update Launch कर दिया हे जिसमे हम अब Bike मोड भी से भी रास्ता जन सकते हे. अगर बात करें गूगल मैप्स में पेश किए गए टू व्हीलर फीचर की तो यह फीचर बाइक से सफर कर रहे लोगों को लिए एक शानदार तोहफा हे. गूगल मैप्स का यह future एंड्रॉयड वर्जन 9.67.1 में शामिल किया गया हे. अगर आपको यह फीचर दिखाई न दे तो सबसे पहले अपने गूगल मैप के एप को गूगल प्ले स्टोर में जाके अपडेट कर ले. गूगल ने इस फीचर को मोटरसाइकल मोड नाम दिया है। अपडेट होने के बाद कार के बराबर में बाइक का ऑप्शन दिखाई देगा. माना जा रहा है कि इस future सिर्फ भारत में लॉन्च हुआ है.
यह मोड बाइक चलाने वालों के लिए कई किस्म की जानकारी लेकर आता है। चालक को गणतव्य तक पहुंचने में लगने वाले समय और सभी बंद राश्ते के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा आपको आपकी मंजिल पर मिलने वाली पार्किंग की सुविधा के बारे में भी पता चलेगा।
ख़ास बातें
- गूगल मैप्स एंड्रॉयड ऐप में अब टू-व्हीलर मोड भी आ गया है
- दोपहिया वाहन से सफर में लगने वाले अनुमानित समय के बारे में बताया जाएगा
- Google ने नए फीचर की जानकारी गूगल फॉर इंडिया इवेंट में दी