कैलकुलेटर में फ़ोटो और वीडियो कैसे छिपाएं-how to hide your secret files in CALCULATOR

1
241

आज कल हमारे मोबाइल में हमारे पर्सनल फोटो, विडियो और फाइल होती हे और कोई भी हमारा मोबाइल लेके फोटो और विडियो देखने लगता हे तो आज में आपको एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन के बारे में बताने जार रहा रहू ये एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से अपने पर्सनल फोटो विडियो और फाइल को आसानी से छुपा सकते हो ! जिसे हम secret CALCULATOR भी कह सकते हे और किसी को पता भी नहीं चलेगा के आपने calculator में फ़ाइल को छुपाया हे ।

how to hide your secret files in CALCULATOR
how to hide your secret files in CALCULATOR

इस एप्लीकेशन का नाम Calculator Lock – Lock Video & Hide Photo – HideX हैं play store पर इस एप्लीकेशन के 10,000,000+Downloads हैं यदि आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे और एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना हैं।

Follow Steps (secret files in CALCULATOR)

  • सबसे पहले उपर दिए गए लिक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं और डाउनलोड होने के बाद ओपन करके सभी Permissions को Allow करना हैं तो calculator ओपन होगा यहाँ आप calculate का यूज भी कर सकते हैं लेकिन files को हाईड  करने के लिए पहले आपको यहां पहले पासवर्ड सेट करना होगा, पासवर्ड सेट करने के बाद जैसे ही आप Calculator में पासवर्ड डालेगें तो एक स्क्रीन ओपन होगा।
  • यहाँ पे आपको एक + का Icon मिलेगा उस + पर क्लिक करना हैं यहाँ आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे 1.Camera 2.Gallary 3. Add Folder तो आप जिस तरह चाहे वो ऑप्शन सिलेक्ट करना हैं और आपको जो फोटो विडियो या कोई फोल्डर हाईड करना हे वो सिलेक्ट करना हे और निचे एक हाईड बटन दिखाय देगा उस पर click करना हे और आपने जो हाईड किया होगा वो आपकी गेलरी से हाईड हो जायेगा और ये एप्लीकेशन आप अगर कोई टाइम पासवर्ड भूल जाते हो तो उसकी recovery के लिए एक email account add करने के लिए बोलेगा तो आप अपना email account यहां add कर सकते हो
  • आपनी हाईड की हुयी फ़ाइल को unhide करने के लिए फ़ाइल पर लांग प्रेस करना हैं तो आपको unhide का  ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं तो फ़ाइल gallery में वापस आ जायेगी।

याद रखने वाली ख़ास बात

  • अगर आप इस एप्लीकेशन को रिमु करना हो तो पहले सभी जो हाइड फ़ाइल की हे उसको Unhide कर लेना हे और इसके बाद ही एप्लीकेशन को रिमु करना हैं नहीं तो आपकी सभी हाइड की गई फ़ाइल हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगी
तो आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी तो आपको अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को आगे जरुर शेयर करे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here