Online हासिल करे Reservation Chart और खाली सीटों की जानकारी

0
1019

आज में आपको ये पोस्ट में Indian Railway एक फ्यूचर के बारेमें बताने जा रहा हु जिस की शुरुआत 27-अप्रैल 2019 की गयी थी । अब आपको ट्रेन में खाली सीट के लिए टिकट कलेक्टर के आगे-पीछे दौड़ना नहीं पड़ेगा । अब आप आसानी से Reservation Chart और खाली सीटों की जानकारी online देख पायेगे । और ये future वेब के साथ मोबाइल वर्जन पर भी आप यूज कर पावोगे । अब आम जनता के लिए Reservation Chart इंटरनेट पर उपलब्ध रहेंगे। जिससे आसानी से वो चार्ट की जानकारी हासिल कर सकेगे ।

Reservation Charts
Reservation Charts

Indian Railway के इस नये फ्यूचर से अगर यात्री कोई ट्रेन बुक करता हे तो चार्ट ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले जो चार्ट बनेगा उसकी जानकारी IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले उपलब्ध होगा। दूसरे चार्ट में पहले चार्ट के बाद कैंसिल हुई टिकटों के बाद खाली हुई सीट की जानकारी होगी।  और साथो साथ online में ट्रेन में अब कितनी खाली सिट हे उसकी भी जानकारी हासिल कर सकता हे और खाली सिट देखकर ऑनलाइन रिजर्वेशन करा सकते हैं। इसके जरिए अब आप ये पता लगा सकते है कि ट्रेन कोंनसे डब्बे में कितनी  सीट खाली हैं। इस online चार्ट में आप खाली सीटों को देखकर आप Ticket Teller(TT) से सीधे सीट अलॉट करने के लिए कह सकते हैं। यातो ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हो ।



आप इस के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना जिससे आप आसानी से Reservation Chart और खाली सीटों की जानकारी हासिल कर सकते हो

ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हे Reservation Chart और खाली सीटो की जानकारी :-

  • सबसे पहले आप अपने कोम्पुटर या मोबाइल में www.irctc.co.in की वेबसाइट ओपन करे उसमे योर टिकट वाली विंडो में सबसे नीचे पीएनआर स्टेटस के बगल में आपको Charts/Vacancy का विकल्प दिखेगा और अगर आपके मोबाइल में IRCTC Rail Connect एप्लीकेशन हे उसमे भी आपको Charts/Vacancy का आप्शन दिखाय देगा तो उसे ओपन करना हे नहीं तो आप निचे दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट वेबसाइट ओपन कर सकते हो

CLICK HERE – Charts/Vacancy

  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको निचे गए स्कीन सॉर्ट के मुताबिक दिखेगा

Reservation Charts

  • अब आप अपनी ट्रेन का नाम यातो ट्रेन नंबर, Date Or Boarding Station की डीटेल्स भरें।
  • और जेसे ही आप GET TRAIN CHART पर क्लिक करेगे तो आपको ट्रेन की बोगियों की श्रेणी और कोच में खाली सीटों की सारी डिटेल्स दिखाय देगी । और आप उसे श्रेणी और कोच के मुताबिक देख सकते हो ।
  • आपको सिर्फ Example के लिए निचे स्कीन सॉफ्ट रखा हुवा हे जिससे आपको पता चलेगा के किस तरह से आपको डिटेल्स दिखाय देगी
Reservation Charts - irctc
Reservation Charts – irctc
  • उमीद करता हु आपको ये जानकरी अच्छी लगी होती अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे जरुर शेयर करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here