Whatsapp Business Application के बारे में जानकारी
Whatsapp ये एक ऐसा नाम हे जिसको देखे बिना हमारा दिन नहीं निकलता. लोग इसके दीवाने हे तो अब Whtaspp अपना एक नया आविष्कार लाया हे. Whatsapp ने छोटे कारोबारियों के लिए अपना नया एप्लीकेशन “Whatsapp Business” Application को Date – 18-01-2018 लोंच कर दिया हे और ये एप्लीकेशन अब Play Store पर भी Available हे. इससे कंपनियों के लिए ग्राहकों से जुड़ना बिलकूल आसान हो जायेगा.
WhatsApp Business ऐप अभी सिर्फ Andorid यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और ये application फ्री में डाउनलोड भी किया जा सकता है ये नया Whatsapp Business ऐप पूरी तरह से Normal Whatsapp से अलग है.
Whatsapp Business Application लिंक – Download
WhatsApp बिजनेस ऐप में क्या क्या फ्यूचर हे?
- सामान्य वर्जन सिर्फ मोबाइल कांटेक्ट को सपोर्ट करता है पर इस एप में आप लैंडलाइन नंबर भी एड कर सकते हो।
- टेक्स्ट मेसेजों का ऑटोमैटिक रिप्लाई भी इस apps से किया जा सकता है
- रिप्लाई शिड्यूल आसानी से सेट किया जा सकता ह
- भेजे गए और रिसीव किए सभी मेसेजों की संख्या भी आप देख सकते हो।
- आप अपने बिजनेस की कैटगरी चुन सकते हो. ऐप में जब आप रजिस्टर होगे तब अपने बिजनस का प्रकार भी उसमे सेलेक्ट कर सकते हो
WhatsApp बिजनेस ऐप के मेनू के बारे में जानकारी?
बिजनेस प्रोफाइल:
यहाँ ग्राहकों को जरूरी जानकारियां जैसे के बिजनेस की ई-मेल, ऑफिस अड्रेस, वेबसाइट, कांटेक्ट नंबर, business डिसक्रिप्शन ये सभी जानकरी मुहैया कराएगा.
मैसेजिंग टूल्स:
ये टूल में आप से पूछे जाने वाले सभी सवालों के त्वरित उत्तर मिलेगे साथ ही साथ ग्राहकों को कारोबार के संदर्भ में वेलकम मैसेज भी देगा और ग्राहक को इसकी जानकारी वाले मेसेज भी देगा
मैसेजिंग स्टेटिस्टिक्स:
भेजे गए और रिसीव किए सभी मेसेजों की संख्या यहाँ से आप आसानी से देख पायेगे
व्हाट्सऐप वेब:
ये फीचर से व्हाट्सऐप बिजनेस को आप डेस्कटॉप पर भी उसे कर पायेगे
अकाउंट टाइप:
इससे कारोबारियों को बिजनेस अकाउंट लिस्ट किया जाएगा. ताकी ग्राहकों आसानी को ये आसानी से समझ आ सके कि वो कारोबारी से बात कर रहे हैं. कुछ कारोबारियों के कंफर्म अकाउंट भी होंगे जब उनके अकाउंट फोन नंबर बिजनेस फोन नंबर से मैच कर जाएंगे.