Whatsapp Status Video Or Photo Download-Without Application

दोस्तों आज की पोस्ट में आपको बता ने जा रहा हु के आप केसे Whatsapp Status Video Or Photo को बिना कोई भी एप्लीकेशन यूज़ किये बिना Download करके अपने फ़ोन में सेव कर सकते हो |

आज कल सभी दोस्त रिश्तेदार Whatsapp Status में विडियो और फोटो अपने स्टेटस में रखते हे | और हमें कई बार स्टेटस में रखी फोटो और विडियो  पसंद आती हे | और उसे डाउनलोड करने के लिए हम एप्लीकेशन का यूज़ करते हे | लेकिन अगर आप कोई भी एप्लीकेशन यूज़ किये बिना Whatsapp Status Video Or Photo केसे Download करना कहते हो आज में आपको ऐसे ही कुछ जरूरी स्टेप्स के बारे में बताने जा रहा हु | इस तरीके को इस्तेमाल करके आप पसंदीदा WhatsApp Status को चुटकियों में डाउनलोड कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको जो भी Whatsapp Status Video Or Photo को Download करना हे उसे एक बार देख ले |

  • फिर आप अपने मोबाइल के अन्दर File Manager होगा उसे ओपन करे |

  • File Manager ओपन होने के बाद आपको Store और SD कार्ड का Option मिलेगा (अगर आपको File Manager ओपन करने के बाद Store और SD कार्ड का Option नहीं दिख रहा हे तो उपर आपको एक फोल्डर का symbol दिखाय देखा उसे क्लिक करोगे तो ये Option आ जायेगा |

  • फिर आपको Storage में से Whatsapp का फोल्डर ओपन करना हे और उसमे आपको Media का एक फोल्डर होगा तो वो फोल्डर ओपन करना हे |

  • Media फोल्डर ओपन करने के बाद आपको .statuses नाम का एक फोल्डर दिखाय देगा (अगर आपको ये फोल्डर नहीं दिखाय दे रहा हे तो आप उपर मेनू में जाके (3 डॉट दिखेगे) Setting का ऑप्शन्स होगा वो Setting का ऑप्शन्स ओपन करेगे तो आपको Show Hidden Files दिखाय देगा उसे ओंन कर दे | जेसे ही आप ऑन करोगे आपको .statuses नाम का एक फोल्डर दिखाय देगा |

  • और आप जेसे ही .statuses फोल्डर ओपन करोगे तो इस फोल्डर के अंदर आपको  Whatsapp Status Video Or Photo जो अपने देखे होगे वो आपको दिखाय देगे और आप अब जितने भी Whatsapp Status Video Or Photo देखेगे वो आपको ये फोल्डर में दिखे देगे तो आप यहाँ से share भी कर सकते हो और copy या move करके आपके फोल्डर में भी रख सकते हो

तो बस आप इसकी तरह से Whatsapp Status Video Or Photo को आराम से बिना एप्लीकेशन से Download कर सकते हो |

  • बहुत सी Android ऐप्स भी हैं मौजद Whatsapp Status Video Or Photo Download करने के लिए

    व्हाट्सऐप स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए कई Android ऐप्स भी मौजूद हैं। इन ऐप्स को WhatsApp द्वारा लॉन्च नहीं किया गया है, ये थर्ड पार्टी ऐप्स हैं। Google Play Store से इन ऐप्स को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो । ये ऐप्स यूजर डेटा को लेकर कितने सुरक्षित हैं इस बात की पुष्टि हम नहीं कर सकते । इसलिए आपको ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करने की ही सलाह में देना चाहता हु ।

akky4u: I am an M.Com degree holder but curiosities about Information Technology fascinate me to my childhood love –The computer. Therefore fulfilled my fascination I trying and trying to get all knowledge about Information and communication technology myself and with the help of my best buddy. And finally I achieved mastery which I want with hard work. Now I want to pass my knowledge to others who really needed. Obviously I have God gifted Helping Nature. So now I wanna help the needy people with my knowledge. And I think this one is best Idea to fulfill my thoughts, knowledge and especially my nature about Help to others. And the results are in front of you- the website AKKY4U.COM
Related Post