✍ समस्या के बारे में सोचने से बहाने मिलते हे ♥
समाधान के बारे में सोचने से रास्ते मिलते हे ✍
ना कर अपनी दौलत पर तूँ इतना अधिक गुमान। किस दिन सब लुट जाए ना है इसका तुझको अनुमान। छोड़ सताना कमजोरों को, अब तो बन जा तूँ इंसान। ”
” ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ रेस चाहे गाड़ियों की हो या ज़िन्दगी की.. जीतते वो ही लोग हैं, जो सही वक़्त पे गियर बदलते हैं.. खुद से बहस करोगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे अगर दुसरो से करोगे तो और नये सवाल खड़े हो जायेंगे !! ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥”
” ❤ *SUMMER SPECIAL* ❤ जो पानी से नहायेगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता हे.. लेकिन को पसीने से नहायेगा वो इतिहास बदल सकता हे ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤”
” दुनिया मे 3 तरह के लोग होते है *आयुर्वेदिक*– मतलब बोलचाल में बहुत बढ़िया लेकिन इमरजेंसी में काम नही आते। *एलोपेथिक*– मतलब इमरजेंसी में यही काम आते है लेकिन कब क्या साइड इफ़ेक्ट दिखा दे, भरोसा नही। *होम्योपैथिक*– मतलब वैसे तो कोई काम के नही होते लेकिन साथ रहते है तो अच्छा लगता है। ”
✍✍✍ मदद का हाथ भी गेंहूँ का एक दाना है जमीं में बो दो तो सौ लौट के आ जाते हैं 👌👌👌👌 ”
” ✍✍✍ जो निशुल्क है, वही सबसे ज्यादा कीमती है 💲💲💲 नींद, शांति, आनन्द , हवा , पानी , प्रकाश औऱ सबसे ज्यादा हमारी साँसे 🤔 ”
✍✍✍ शब्दों का व्यापार तलाशा हमने कारोबार तलाशा साहब जी ने ऐब तलाशे हमने जब अधिकार तलाशा खुशियां मुझ तक आती कैसे हर रिश्ता बीमार तलाशा जिन हाथों में काम नहीं था उन सब ने हथियार तलाशा दुनिया के पीछे पागल है जिद्दी सा इक यार तलाशा ”
” ✍… वो हाथ सदा पवित्र… होते हैं… जो दुआ से…ज्यादा… सेवा के लिए…उठते हैं…! ”
” ✍ किसी व्यक्ति की मानसिक मौत 😥😥 उसकी शरीरिक मौत से ज्यादा खतरनाक होती है..! 🚶♂🚶♂ ”
” शोर करते रहो तुम …….. सुर्ख़ियों में आने का..!! हमारी तो खामोशियाँ भी , एक अखबार हैं.. ”
” 💘तोड़ कर जोड़ लो चाहे…. हर चिज दुनीयाँ की….!! सब कुछँ काबिले मरम्मत है …..विश्वास के सिवा…😢 !!!! ”
” न कद बड़ा 🕴 न पद बड़ा 👨✈ मुसीबत में जो साथ खड़ा वो सबसे बड़ा ।। 👏👏 ”
” आपकी किस्मत आपको मौका देगी, मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी !! ”
” दुनिया मे अगर छोड़ने जैसा कुछ हैं… …तो दूसरों से उम्मीद करना छोड़ दो”
“जिंदगी उसी को अजमाती है, जो हर मोड़ पर चलना जानते हैं, कुछ पाकर तो हर कोई खुश रहता है, पर जिंदगी उसी की है जो सबकुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है…”
“📕जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो – ऐसा न हो कोई बुराई निकल आए – जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो – मुमकिन है कोई अच्छाई नजर आ जाये📕”
“📕किसी दोस्त को बेकार मत समजना – क्योकि जो पेड़ फल नहीं देता वो साया जरुर देता हे📕”
“📕जिनके पास अपने हैं – वो अपनों से झगड़ते हैं – जिनका कोई नहीं अपना – वो अपनों को तरसते हैं📕”
“📕कुदरत ने हम सबको हिरा ही बनाया हे – बस शर्त ये हे के जो जितना घिसेगा वो उतना ही चमकेगा📕”
“📕खुद का मान अगर चाहो तो औरों का भी मान रखो @ कहने को अगर जीभ मिली है तो सुनने को भी कान रखो📕”
“📕 कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है 📕 क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है 📕 मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते 📕”
“📕 जहर का भी अजीब हिसाब है साहेब 📕 मरने के लिए जरा सा मगर जिंदा रहने के लिए बहोत सारा पीना पड़ता है 📕”
“🔹जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिये धूप कितनी भी तेज हो समुंदर सूखा नहीँ करते🔹”
“🔹हमारी जीवन यात्रा में धैर्य हमारा सबसे अच्छा मित्र है 🔹क्योंकि यदि हमारे पास धैर्य है 🔹तो हम जो चाहें वो पा सकते हैं🔹”
“🔹 झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है 🔹 तरक्की के बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती🔹”
“🔹 दुसरो पर निर्भर रहने वाले लोग 🔹 कभी खुश नहीं रह पाते हे 🔹 इस लायक बनिए के आप अपनी इच्छाओ और जरूरतों को खुद पूरा कर सके🔹”
“🔹कोई आप का बुरा करे ये करम उसका हे🔹आप किसीका बुरा न करो ये धर्म आपका हे🔹”
“जेब का वजन बढ़ाते हुए अगर दिल का वजन बढे तो समज लेना के आपने घाटे का सोदा किया हे”
“रिश्ते खून के नहीं होते | विश्वास के होते हे | अगर विश्वास हे | तो पराये भी अपने हो जाते हे | और अगर विश्वास नहीं हे | तो अपने भी पराये हो जाते हे”
“मौन और मुस्कान दोनों का इस्तेमाल कीजिए। मौन रक्षा कवच है *तो मुस्कान स्वागत -द्वार”
“इस दुनिया में सब कुछ खो देने से भी बुरा हे उम्मीद का खो देनाअगर आपने वो उम्मीद ही खो दी जिसके सहारे आप सब कुछ वापस ले सकते हे तो जीवन ख़तम”
“इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हे पहले वो होते हे जो ठोकर खाकर खुद बिखर जाते हे और दुसरे वो होते हे जो ठोकर खाकर इतिहास बना देते”
“पत्थर में एक ही कमी है कुछ भी करों वह पिघलता नहीं!!! लेकिन उसकी एक ही खूबी है वह कभी बदलता भी नहीं!!! किस्मत आपके हाथ में नही होती परन्तु निर्णय आपके हाथ में होता है किस्मत आपका निर्णय नही बदल सकती परन्तु आपका निर्णय आपकी किस्मत बदल सकता है”
“गलत सोच और गलत अंदाजा इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देता है।”
“सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती इसे बनाने के लिएमेहनत का हुनर चाहिए! ✍?अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते हैंन ही उधार लिऐ जा सकते हैं इसलिए उन लोगों को जरूर तेहैं”
“अगर में मर जावू तो मेरे लिए गम मत करना आसु मत बहाना दोस्तों सीधे उपर चले आने उपर बेठ के दुसरो को डराए गे”
“चाहे फेरे लेलो या कहो कबुल हे किन दिल में प्यार ही नहीं तो सब कुछ फ़िज़ूल हे”
“उन व्यक्तियों के जीवन में आनंद और शांति कई गुणा बढ़ जाती हैं! जिन्होने प्रसंशा और निंदा में एक जैसा रहना सीख लिया हो!!”
“माफी हमेशा गलतियों की मिलती है धोके की नही उसी तरह से दोस्ती किसी खास लोगो से नही की जाती जिन लोगो से की जाती है वही खास दोस्त बन जाते है”
“कोई ठुकरा दे तो हँसकर जी लेना क्यों के मतलबी रिश्तो की दुनिया में कोई ज़बरदस्ती नहीं होती”
“लोग प्रशंसा करते है या निंदा इसकी चिंता छोड़ो । गों का तो बस यही काम है। सिर्फ एक बात सोचो कि ईमानदारी से जिम्मेदारियाँ पूरी की गईं या नहीं।”
“मुझे इन्तेज़ार करना बेहत पसंद हे की इन्तेज़ार के जो लम्हे होते हे वो बोहत ज्यादा उम्मीदो भरे होते हे”
“जो आंनद अपनी छोटी सी पहचान बनाने में है वो किसी बड़े की परछाई बनने में बिलकुल भी नही है”
“दुनिया का सबसे खूबसूरत म्यूज़िक? आपकी अपनी हार्ट्बीट है क्योंकि इसे खुद उप्पर वाले ने कम्पोज़ किया है?”
“हमेशा खुश रहेना चाहिए क्युकी दुखी रहने से कल की मुश्किल कम नहीं होती हे बलके आज का सुकून भी चला जाता हे”
“आनंद लूट ले बन्दे खुदा की बन्दगी का। ना जाने कब छूट जाये साथ जिन्दगी का।।?”
“ज़ुबान सबकी होती है कोई बात करता है तो कोई बकवास”
“हर इंसान का चरित्र उसकी जुबां के पीछे छुपा हुआ है अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो”
“जिंदगी की परीक्षा में कोई नंबर नही मिलते है दोस्तो कोई दिल से याद करले तो समज लेना पास हों गए”
“हर चीज़ बदलती है इस दुनिया में किसी के दिन बदल गए तो किसी के अपने बदल गए!!”
“किस्मत ने जेसा चाहा वेसे ढल गए हम हुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम किसी ने विश्वास तोडा और किसी ने दिलऔर लोगो ने बोला हम बदल गए”
“अभी कांच हु इसलिए सबको चुबता हुजिस दिन आइना बन जावुगा उस दिन पूरी दुनिया देखे गी”
“पहचान से मिली हुयी सेवा बहुत दिन तक नहीं रहेती हे लेकिन सेवा से मिली हुई पहचान उम्रभर तक साथ निभाती हे”
“यहाँ स्वयं को सिद्ध करना पड़ता है मित्रता के अब वो पैमाने नही रहे मुझे ख़ुद ही ख़ुद को सम्भालना पड़ता है दोस्तों के कंधों के अब वो रे”
“इंसान के दुखी होने का एक प्रमुख कारण यह हैं कि वो जानता तो बहुत हैं परसमजता बहुत कम हैं!”
“मेरे सीवा तेरे बहोत बंदे हैं या रब पर तेरे सीवा मेरा कोई नहीं”
“फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम मेंतूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातों से”
“जिंदगी तुम बहुत खुबसूरत हो इस लिए मेने तुम्हारे बारेमे सोचना बंद और तुम्हे जीना शुरू कर दिया हे”
“जिंदगी में कई सपनों टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद भी आप नए सपनों को देखने का हौंसला रखते हो वही जिंदगी है!”
“जुकने से रिश्ते गहेरे होते हे तो जुक जाओ मगर हर बार आपको जुकना पड़े तो रुक जाओ”
“जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं बल्कि उन से बचना है *कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है”
“सम्हाल के रखना अपनी पीठ को यारो शाबासी ?और खंजर? दोनो वहीं पर मिलते है !!”
“क़दर करना सिख लो साहब ना ज़िंदगी बार बार आती है ना हम जैसे लोग”
“जो दुसरो को टिशू पेपर की तरह इस्तेमाल करते हे उनका मुकदर भी डस्ट बिन बनना ही होता हे”
“अकसर हम बेहतरीन ख़ाहिश में बेहतर को खो देते हे”
“जरुरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो तो जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल किये जावोगे”
“जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन। वह तो हमारे घमंड ताकत या व्यवहार से बनते है!नम्रता से बात करनाहर एक का आदर करनाशुक्रिया अदा करनाऔर माफी मॉगनाये गुण जिसके बके”
“ज़माना वफादार नहीं हुआ तो क्या हुआ धोकेबाज़ तो हमेशा अपने ही होते हैं”
“हम जो है वह हमारे माता-पिता की देन है पर हम जो बनेंगे वह माता-पिता को हमारी देन होगी। कोशिश करें कि आपकी देन उनकी शेष बची जिंदगी में खुशी भरने लायक हो”
“जीवन में कभी कभी एक क्षण ऐसा आता है जब हमें चुनना या छांटना पड़ता है की पन्ना पलटा जाये या पूरी पुस्तक ही बंद करदें”
” ✍… वो हाथ सदा पवित्र… होते हैं… जो दुआ से…ज्यादा… सेवा के लिए…उठते हैं…! ”
“दुनिया में दो तरह के लोग होते हे एक होते हे छोटे आदमी जो बड़े बड़े मोके पर काम आ जाते हे और दुसरे होते हे बड़े आदमी जो छोटी छोटी बातो पर अपनी औकात दिखा जाते हे”
“वक्त को पैदा करने वाले को वक्त देकर तो देखो वो तुम्हारा वक्त बदल देगा”
“अगर आप मुस्कुराने के बाद खुदा का धन्यवाद नहीं करते हे तो आप को रोने के बाद भी खुदा को शिकायत करने का कोई हक नहीं हे”
“जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा सकता है जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है पर जो अभिमानी होता है उसे कोई नहीं समझा सकता। उसे सिर्फ वक्त ही समजाता हे”
“जब इंसान के पास पैसा आ जाता हे तो वो भूल जाता हे के वो कोन हे लेकिन जब उसके पास पैसा नहीं रेहता तो दुनिया बी भूल जाती हे के वो कोन हे”
“जीवन मंत्र गलती आपकी हो या मेरीरिश्ता तो हमारा है ना Accept & Adjust”