Home Trips and Tricks automatically get new wallpapers everyday from Bing on your phone here is how – Tech news hindi

automatically get new wallpapers everyday from Bing on your phone here is how – Tech news hindi

0
automatically get new wallpapers everyday from Bing on your phone here is how – Tech news hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दिनभर में जाने कितनी बार आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन निहारते हैं और हर बार वॉलपेपर से आमना-सामना होता है। अगर आप चाहते हैं कि फोन की स्क्रीन पर अपने-आप रोज एक नया वॉलपेपर दिखाई दे तो ऐसा बिल्कुल हो सकता है। Bing Gallery दुनियाभर की सबसे खूबसूरत तस्वीरों का ऐसा कलेक्शन है, जिन्हें वॉलपेपर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें एक खास फीचर मिल रहा है। 

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ‘Bing Wallpaper’ ऐप की मदद से यूजर्स को रोज एक नई फोटो उनके वॉलपेपर के तौर पर लगाने का विकल्प मिल रहा है। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं, जो अपने फोन का वॉलपेपर अपने-आप अपडेट होते और रोज बदलते देखना चाहते हैं तो इस ऐप की मदद ले सकते हैं। आपको इसके लिए Bing को अपने फोन का डिफॉल्ट वॉलपेपर प्रोवाइडर बनाना होगा। 

यह भी पढ़ें: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये पांच काम, वरना बाद में पछताएंगे

आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Bing की इमेजेस वॉलपेपर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘Microsoft Launcher’ ऐप डाउनलोड करनी होगी। 

आप इसे ओपेन करने के बाद अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में लॉगिन भी कर सकते हैं। इतना करने के बाद आपको होमस्क्रीन पर ब्लैंक-स्पेस में लॉन्ग-टैप करना होगा। 

यहां से आपको वॉलपेपर बदलने या फिर Widgets लगाने का विकल्प मिलता है और ‘Wallpaper’ पर टैप करना होगा। 

अब ‘Bing’ पर टैप करने के बाद आपको कई विकल्पों में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा। 

कभी स्लो नहीं होगा आपका स्मार्टफोन, फौरन क्लियर करें App Cache; यह है तरीका

आखिर में यहीं से आप तय कर पाएंगे कि आपको मोबाइल डाटा या WiFi के जरिए इमेजेस डाउनलोड करनी हैं या नहीं। अपने हिसाब से सेटिंग्स में बदलाव करने और Bing का चुनाव करने के बाद आपको होम-स्क्रीन पर वापस जाना होगा और रोज नए वॉलपेपर्स दिखने लगेंगे। हालांकि, फोन रीस्टार्ट करने के बाद दोबारा यह प्रक्रिया दोहरानी होगी और माइक्रोसॉफ्ट लॉन्चर ओपेन करना होगा। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/akkyucom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427