आज हर कोई छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक facebook का यूज़ कर रहा हे । और हर कोई facebook पर एक्टिव हे । लेकिन आज कल की घटनाये देखे तो facebook की security जोखम दिखी हे । और कई बार facebook में bugs आने के कारण भी कई account जोखम में आ गए हे । और हाल ही जानकारी के मुताबिक 50 मिलियन से भी ज्यादा facebook account हैक हो गए हे । अगर आप भी आपना facebook account हैक होने से बचाना चाहते हो तो आपको आपने account को Facebook 2 Step Verification करना पड़ेगा ।
क्या हे । facebook 2 Step Verification
facebook Two Step Verification, facebook Two Factor Authentication का एक ऐसा फ्यूचर है जिसे Activate करने से आपके Facebook Account की सुरक्षा बढ़ जाती है| अगर आप Facebook 2 Step Verification Activate करते है तो अगर आपका Facebook Account कोई ओपन करता हे या तो आप अलग कंप्यूटर या अलग मोबाइल से Login करते समय आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आता है, जिसे डालने के बाद ही आपका Facebook Account Open होता है|
2 Step Verification को केसे activate करे अपने मोबाइल से
- facebook में 2 Step Verification को activate करना हे तो आपको निचे दिए गये स्टेप को follow करना पड़ेगा ।
- सबसे पहले आपको आपका facebook ओपन करना हे
- right साइड में आपको 3 डॉट दिखाय देगा उस पर click करे
- फिर setting का आप्शन मिलेगा उसे ओपन करे
- setting ओपन करने के बाद Security and Login का ऑप्शन मिलेगा उसे click करे
- उसमे निचे आपको Use Two-factor Authentication दिखाय देगा उसे click करदे
- ओपन करने के बात get started blue कलर का दिखाय देगा उस click करे
- और उसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर दिखाय देगा उसे click करे तो आपके register मोबाइल पर conform code आयेगा और आप वो code डालदो तो आपका Two-factor Authentication एक्टिव हो जायेगा ।
good tutorial
Thank You Sirji
[…] FaceBook Account Ko Safe And Secure Kaise Rakhe […]
really good information
Thank You
Nice article