Home Trips and Tricks her is how to apply for voter Id card online for free follow these easy steps – Tech news hindi

her is how to apply for voter Id card online for free follow these easy steps – Tech news hindi

0
her is how to apply for voter Id card online for free follow these easy steps – Tech news hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय लोकतंत्र में चुनाव का बड़ा महत्व है क्योंकि देश का हर नागरिक सरकार चुनने की इस प्रक्रिया में हिस्सा लेता है। अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं या फिर अब तक वोटर ID कार्ड नहीं बना तो फौरन अप्लाई करना चाहिए। वोटर ID कार्ड तय करेगा कि आपको मतदान की प्रक्रिया में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। 

18 साल से ज्यादा उम्र वाले भारतीय नागरिकों को उनके क्षेत्र में मतदान का अधिकार दिया गया है और वोट डालने जरूर जाना चाहिए। वोटर ID कार्ड चुनावों के अलावा अन्य मौकों पर पहचान पत्र और नागरिकता के प्रमाण के तौर पर भी काम आता है। आइए जानते हैं कि आप एकदम Free में इसके लिए घर बैठे कैसे अप्लाई कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे पाएं अपना खोया या गुम हुआ आधार कार्ड, एकदम फ्री में हो जाएगा काम

वोटर ID कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका

– ऑनलाइन Voter ID कार्ड बनवाने के लिए आपको स्मार्टफोन या PC में ब्राउर ओपेन करते हुए आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाना होगा। 

– अब अपने फोन नंबर और उसपर भेजे गए वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) की मदद से ID बनानी होगी और लॉगिन करना होगा। 

– अब बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे ‘नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करें- फॉर्म 6’ विकल्प पर टैप या क्लिक करें। 

– सामने दिख रहे फॉर्म में मांगी गई जानकारी एंटर करें और फोटो अपलोड करने के बाद घर के किसी सदस्य का वोटर कार्ड नंबर डालें। 

– एड्रेस प्रूफ के तौर पर आपको आधार कार्ड अपलोड करना होगा। 

– आखिर में सारी जानकारी ठीक से क्रॉसचेक करने के बाद Submit पर क्लिक कर दें। 

– आपको एक ऐप्लिकेशन ID मिल जाएगी, जिसे लिख लें और इसकी मदद से आप ऐप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे। 

10 मिनट में घर बैठे बना लें अपना PAN कार्ड, एकदम Free है यह ऑनलाइन तरीका

अप्लाई करने के करीब 1 सप्ताह बाद आप इसी वेबसाइट पर ऐप्लिकेशन ID की मदद से उसका स्टेटस चेक करें और अगर कार्ड बन गया है तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपका कार्ड एड्रेस पर डिलीवर भी कर दिया जाएगा। बता दें, मौजूदा वोटर कार्ड में सुधार का विकल्प भी इसी वेबसाइट पर दिया गया है। दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए विकल्प की मदद से आप यह वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ऐक्सेस कर सकते हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/akkyucom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427