Instagram Par PC Se Photo, Video Or Story Kese Upload Kare

0
963

हेल्लो दोस्तों आज की ये मेरी पोस्ट Instagram के बारे में हे| आज हर कोई फोटो और विडियो Sharing के लिए Instagram का दीवाना हे| Instagram Application से आप आसानी से फोटो और विडियो अपलोड करके शेयर कर सकते हो |


लेकिन Instagram वेब साईट से आप सिर्फ Instagram फोटो, विडियो और स्टोरी को देख सकते हो पर अपलोड नहीं कर सकते  और इसकी वहज से आपको Instagram पे फोटो विडियो और स्टोरी अपलोड करने के लिए Instagram एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ता हे | लेकिन में आज में आपको एक एसी ट्रिक्स बताने जा रहा हु जिसके जरिये आप आसानी से Desktop और Laptop में Instagram फोटो, विडियो और स्टोरी अपलोड कर पावोगे |आप भी इंस्टाग्राम वेब से फोटो या वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

 

 

  • स्टेप्स को आप केवल गूगल क्रोम के जरिए ही फॉलो कीजिए।
  • सबसे पहले आपके पास Google Chrome का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना चाहिए।
  • अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम को खोलें।
  • इसके बाद https://instagram.com की वेबसाइट को ओपन करे
  • फिर अपना लॉग इन आईडी से लॉग-इन कीजिए।
  • आईडी खुलने के बाद दाहिनी तरफ ऊपर की और दिखाई दे रहे है तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद More Tools पर जाएं और फिर Developers Tools पर क्लिक करें। (शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको Ctrl+Shift+C को एक साथ दबाये है।)
  • डेवलेपर ऑप्शन खुलने के बाद आपका Elements ऑप्शन आ जायेगा।
  • और आपकी Display मोबाइल की तरह हो जाएगी बस मोबाइल की तरह display हो जानेके बाद उपर की तरफ आपको पेज रिफ्रेश(Reload) का option दिखाय देखा तो पेज रिफ्रेश करले (F5 पेज रिफ्रेश सोका शॉर्टकट हे)
    इसके बाद Instagram वेब पेज को रीलोड कीजिए।
  • पेज रीलोड होने के बाद नीच दिखाई दे रहे ‘+’पर क्लिक करें।
  • + आइकन पर क्लिक करने के बाद फोटो का चुनाव करें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं।
  • पोस्ट में कैप्शन, लोकेशन और लोगों को टैग (अगर आप करना चाहते हैं तो) करें। इसके बाद ऊपर बायीं तरफ दिखाई दे रहे शेयर बटन पर क्लिक करें।

दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और अगर कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here