Home Trips and Tricks update any details on your aadhaar card with ease here is how it works – Tech news hindi

update any details on your aadhaar card with ease here is how it works – Tech news hindi

0
update any details on your aadhaar card with ease here is how it works – Tech news hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अगर आधार कार्ड बनवाए कई साल हो चुके हैं और इसपर लगी फोटो आपके जैसी नहीं दिख रही या फिर कोई अन्य जानकारी बदल चुकी है तो इसे फौरन अपडेट करवाना चाहिए। ऐसा ना करने की स्थिति में बैंक या फिर अन्य जगहों पर आधार कार्ड को वेरिफिकेशन के लिए पेश नहीं किया जा सकेगा। आधार कार्ड पर जानकारी बदलवाना बेहद आसान है और हम इसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं। 

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से आधार कार्ड अपडेट करने से जुड़ी प्रक्रिया बताई गई है। हालांकि, ऐसा करने के लिए कई मामलों में आपको नजदीकी आधार केंद्र तक जाना होगा और घर बैठे हर तरह की जानकारी अपडेट नहीं की जा सकती लेकिन इससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया आपको पता होनी चाहिए। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

घर बैठे ऐसे पाएं अपना खोया या गुम हुआ आधार कार्ड, एकदम फ्री में हो जाएगा काम

दो तरह की जानकारियां होती हैं अपडेट

आधार कार्ड में आपकी दो तरह की जानकारियां सेव होती हैं, जिन्हें अपडेट करवाया जा सकता है। पहली होती है- डेमोग्राफिक, यानी कि आपके भौगोलिक क्षेत्र पर आधारित जानकारी। उदाहरण के लिए आप किस क्षेत्र में रहते हैं और आपका पता क्या है, यह डेमोग्राफिक जानकारी में आता है। दूसरी बायोमेट्रिक जानकारी में नाम, हाथ के उंगलियों के निशान और रेटिना स्कैन वगैरह शामिल हैं। 

क्या घर बैठे अपडेट कर सकते हैं आधार?

UIDAI की ओर से आधार कार्ड धारकों को डेमोग्राफिक जानकारी घर बैठे अपडेट करने का विकल्प दिया गया है। आप www.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको एड्रेस प्रूफ अपलोड करना होगा। इस तरह आधार अपडेट करने का विकल्प फिलहाल फ्री में दिया जा रहा है और किसी फीस का भुगतान भी नहीं करना पड़ता। 

10 मिनट में घर बैठे बना लें अपना PAN कार्ड, एकदम Free है यह ऑनलाइन तरीका

वहीं, अगर आपको जन्मतिथि या फोटो जैसी बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करवानी है तो नजदीकी आधार केंद्र तक जाना होगा। इसके अलावा ईमेल एड्रेस और रजिस्टर्ड फोन नंबर जैसी जानकारी भी आधार केंद्र में ही अपडेट होती है। इसके लिए आपको तय फीस का भुगतान करना होता है, जो 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक हो सकती है। इस फीस की जानकारी भी आप आधिकारिक वेबसाइट पर ले सकते हैं।  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/akkyucom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427