YouTube पर जो भी सर्च किया, सब हो जाता है सेव; ऐसे डिलीट करें सर्च हिस्ट्री

0
1

लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube पर आप भी वीडियोज जरूर देखते होंगे। आप अपनी पसंद के या फिर अलग-अलग विषयों के वीडियोज सर्च भी करते होंगे। आप जो भी वीडियो सर्च करते हैं, वह इसकी हिस्ट्री में सेव हो जाता है। जरूरी नहीं कि आप अपनी सर्च हिस्ट्री का खुलासा किसी और के साथ करना चाहें। ऐसे में प्लेटफॉर्म सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का विकल्प देता है। आप अपने डेस्कटॉप, मोबाइल डिवाइस या स्मार्ट टीवी सभी से सर्च हिस्ट्री हटा सकते हैं।

डेस्कटॉप पर यह है तरीका

– YouTube वेबसाइट पर जाएं और अपने Google अकाउंट में लॉग इन करें।

– सबसे ऊपर दाईं ओर दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

– यहां History ऑप्शन चुनें और Search History टैब पर क्लिक करें।

– Delete all search history पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन के बाद सर्च हिस्ट्री डिलीट कर दी जाएगी।

डिलीट होने के बाद ऐसे पढ़ें WhatsApp मेसेज, बिना किसी ऐप के हो जाएगा काम

मोबाइल डिवाइस पर यह है तरीका

– YouTube ऐप खोलें और अपने Google अकाउंट में लॉग इन करें।

– अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और विकल्पों में से History and Privacy चुनें।

– Search History पर टैप करें।

– इसके बाद Delete all search history पर टैप करते हुए आप पिछले सर्च डिलीट कर पाएंगे।

स्मार्ट टीवी पर ये आसान स्टेप्स

– टीवी में YouTube ऐप खोलें और अपने Google खाते में लॉग इन करें।

– ऊपर दाईं ओर, अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

– यहां दिख रहे विकल्पों में से History चुनें।

– Search History टैब पर क्लिक करने के बाद आपको Delete all search history पर क्लिक करना होगा।

– आखिर में आप पिछली सर्च हिस्ट्री डिलीट कर पाएंगे।

गर्मी में AC ब्लास्ट के मामलों से टेंशन में आए आप? ये छोटू गैजेट देगा राहत

आपको बता दें, आप एक तय समय सीमा या वक्त के लिए भी अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा Activity Controls सेटिंग्स में जाकर आप यूट्यूब को सर्च हिस्ट्री ट्रैक करने से रोक भी सकते हैं। हालांकि, ऐसी स्थिति में आपको पर्सनलाइज्ड विडियोज के सुझाव ऐप ओपन करने पर नहीं दिखेंगे।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here