Home Trips and Tricks YouTube is Rolling Out Playables Game Arcade for Premium Users – Tech news hindi

YouTube is Rolling Out Playables Game Arcade for Premium Users – Tech news hindi

0
YouTube is Rolling Out Playables Game Arcade for Premium Users – Tech news hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग और शेयरिंग प्लेटफॉर्म Youtube की ओर से अब एक नई गेमिंग सेवा Playables नाम से लॉन्च की गई है। इस फीचर के साथ प्लेटफॉर्म की कोशिश ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को पेड प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान पर शिफ्ट करने की है। नए Playables फीचर को यूट्यूब ऐप और वेबसाइट के एक हिस्से में शामिल किया जाएगा। इसपर यूजर्स बिना डाउनलोड किए आर्केड गेम्स खेल पाएंगे। 

नए फीचर या सेक्शन को कंपनी प्रीमियम यूजर्स के लिए लेकर आई है। इसमें एंटर करने के बाद यूजर्स को दो टैब्स- होम और ब्राउज दिखेंगे। होम टैब में यूजर की ओर से हाल ही में खेले गए गेम्स और अन्य लोकप्रिय गेम टाइटल्स दिखेंगे। इसके अलावा ब्राउज टैब में गेम्स की बड़ी रेंज देखने को मिलेगी और फिलहाल शुरुआत में प्रीमियम यूजर्स को 37 अलग-अलग टाइटल्स में से चुनने का विकल्प दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: अब 500 सब्सक्राइबर्स होते ही Youtube से शुरू होगी कमाई, वॉच टाइम भी हुआ कम

बीटा टेस्टिंग फेज में है नई गेमिंग सेवा

Playables से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि यह सीधे यूट्यूब ऐप या फिर वेबसाइट से गेम्स प्ले करने का विकल्प देगा और यूजर्स को किसी तरह का डाउनलोड या इंस्टॉलेशन नहीं करना होगा। इस तरह बिना किसी प्रक्रिया से गुजरे फटाफट गेम्स का मजा लिया जा सकता है। फिलहाल Playables अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के एक छोटे ग्रुप को इसका ऐक्सेस दिया जा रहा है। 

Playables में शामिल किए गए ये गेम

नई गेमिंग सेवा में जो गेमिंग टाइटल्स शुरुआत में शामिल किए गए हैं, उनकी लिस्ट में Angry Birds Showdown, Brain Out और Daily Solitaire जैसे नाम हैं। अगले कुछ वक्त में इस लिस्ट में और भी टाइटल्स शामिल किए जा सकते हैं। इस बड़े बदलाव के साथ प्लेटफॉर्म अपने मौजूदा वीडियो स्ट्रीमिंग ऑप्शंस के अलावा गेमिंग का मजा भी देगा। हालांकि, इसका फायदा सभी यूट्यूब यूजर्स को मिलने में कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है। 

Youtube ने बनाया किंग; जिस कंपनी ने निकाला, अब उसके CEO से ज्यादा कमाते हैं फ्लाइंग बीस्ट

Netflix ने भी दिया है ऐसा ही विकल्प

यूट्यूब पहला वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं है, जिसकी ओर से सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को गेमिंग का विकल्प दिया जा रहा है। इससे पहले Netflix की ओर से भी नवंबर, 2021 में खुद का गेम आर्केड पेश किया गया था। हालांकि नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स को गेम्स डाउनलोड करने पड़ते हैं। देखना होगा कि नेटफ्लिक्स की गेमिंग सेवा के मुकाबले यूट्यूब Playables को कितना पसंद किया जाएगा।  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/akkyucom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427