First time ever in india that a couple is getting reception in metaverse virtual reality augmented reality wedding aaaq

0
0

पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब भारत का कोई जोड़ा मेटावर्स (metaverse) में अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित करने जा रहा है. तमिलनाडु के एक जोड़े – दिनेश एसपी और जनगानंदिनी रामास्वामी – अगले महीने के पहले रविवार को शिवलिंगपुरम गांव में शादी करेंगे, जिसके बाद वे रिसेप्शन को वर्चुअली (Virtual reception) होस्ट करेंगे. पिछले हफ्ते, दूल्हे दिनेश एस पी ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा, ‘मैं बहुत गर्व और धन्य महसूस करता हूं कि मैंने इस दुनिया में कई महान अवसरों को देखा और लाभ उठाया, इससे पहले कि लाखों लोगों ने उन्हें देखा, कुछ बड़ी चीज़ की शुरुआत!’

पॉलीगॉन ब्लॉकचेन में भारत के पहले metaverse विवाह ने TardiVerse Metaverse स्टार्टअप के साथ सहयोग किया. हॉगवर्ट्स-थीम वाले वर्चुअल रिसेप्शन में दुनिया भर से उनके दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे. खास बात ये है कि नागनंदिनी के दिवंगत पिता भी इसी वजह से इसमें शामिल हो सकेंगे. बता दें कि उनकी तस्वीरों के आधार पर उनका अवतार बनेगा.

(ये भी पढ़ें-  7 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगा HD+ LCD डिस्प्ले)

IIT मद्रास के साथ एक प्रोजेक्ट एसोसिएट दिनेश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मुझे मेटावर्स वेडिंग रिसेप्शन रखने का विचार आया, और मेरी मंगेतर को भी ये विचार पसंद आया.’

कोरोना वायरस के चलते लिया ये फैसला
क्रिप्टोकरेंसी इथिरियम की माइनिंग करने वाले दिनेश आईआईटी मद्रास में प्रोजेक्ट एसोसिएट हैं और उनकी मंगेतर सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं. दिनेश-नागानंदिनी की मुलाकात भी इंस्टाग्राम पर हुई थी. कोरोना महामारी और लॉकडाउन से उन्हें मेटावर्स पर रिसेप्शन का विचार आया ताकि ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें और संक्रमण भी न फैले.

मेटावर्स 3D डिजिटल दुनिया है, जहां रची गई वास्तविकता (ऑग्मेंटेड रिएलिटी), आभासीय वास्तविकता (वर्चुअल रिएलिटी-वीआर) और ब्लॉक चेन तकनीकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया जाता है. यहां यूज़र्स अपना नकली अवतार रचकर एक दूसरे से मिलकर और बातचीत कर सकते हैं.

(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू Work from Home प्लान! हर दिन मिलेगा 5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें वैलिडिटी) 

हैरी पॉटर के फैन, दिनेश और जनगानंदिनी पारंपरिक कपड़े पहने हुए अवतार होंगे,  और इनकी शादी की थीम हैरी पॉटर पर बेस्ड होगी. जबकि मेहमानों को लॉगइन डिटेल और पासवर्ड दिया जाएगा, जहां वे अवतार चुन सकते हैं और रिसेप्शन में प्रवेश कर सकते हैं.

Tags: App, Facebook, Tech news




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here