google flights tool will help you find best deal for flight ticket booking – Tech news hindi

0
9

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं और सस्ते फ्लाइट टिकट की तलाश में हैं, तो गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) आपके लिए बड़े काम का टूल है। इस टूल की मदद से आपको बेस्ट फ्लाइट ढूंढने में आसानी होगी। गूगल फ्लाइट्स प्राइस, ड्यूरेशन और समय को ध्यान में रखते हुए ऑटोमैटिकली बेस्ट फ्लाइट के ऑप्शन दिखाता है। यूजर के फ्लाइट टिकट बुकिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई और अडिशनल टूल भी दिए गए हैं। प्राइस ग्राफ इन्हीं में से एक है। इससे यूजर यह पता लगा सकते हैं कि सेलेक्ट किए गए रूट के लिए करेंट प्राइस पहले के मुकाबले कम, ज्यादा या नॉर्मल है। 

फ्लेक्सिबल ट्रैवल डेट्स वाले यूजर्स के लिए काम का फीचर

फ्लेक्सिबल ट्रैवल डेट्स वाले यूजर्स के लिए प्राइस ग्राफ फीचर काफी काम का है। इससे वे बीते महीनों और हफ्तों के प्राइस ट्रेंड को देख सकते हैं। इसमें आपको ऐक्टिवेट फ्लाइट और प्राइस ट्रैकिंग का फीचर भी मिलेगा। प्राइस ट्रैकिंग फीचर उस वक्त काफी काम आता है, जब आप टिकट बुक करने के लिए बेस्ट डील का इंतजार कर सकते हैं। यह फीचर आपको टिकट के दाम में भारी कटौती होने पर तुरंत नोटिफाइ करेगा।

3 से 6 महीने तक बेस्ट डील्स का अलर्ट

आप चाहें तो किसी खास डेट के लिए भी ट्रैकिंग को ऑन कर सकते हैं। बेहतर फ्लेक्सिबिलिटी के लिए जरूरी है कि आप प्राइस ट्रैकिंग के Any Dates वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसमें आपको 3 से 6 महीने तक बेस्ट डील्स का अलर्ट मिलता रहेगा। इन ट्रैकिंग फीचर को यूज करने के लिए गूगल अकाउंट में लॉगइन रहना जरूरी है।   

अलग-अलग कैटिगरी में कई सारे फिल्टर

आपके सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए गूगल फ्लाइट्स की अलग-अलग कैटिगरी में कई सारे फिल्टर भी दिए गए हैं। ये फिल्टर बेहतर सर्च के लिए स्टॉप्स की संख्या, दिन का समय, पसंदीदा एयरलाइन्स, बैगेज अलाउंस, कनेक्टिंग एयरपोर्ट और ओवरऑल ड्यूरेशन का ऑप्शन देता है। इन सारे टूल और फीचर्स की मदद से आप बड़े आराम से अपने ट्रैवल प्लान के लिए बेस्ट फ्लाइट डील पा सकते हैं।   

वाह! मोटोरोला के दो फोन ₹7499 में होंगे आपके, मिलेगा 50MP तक का कैमरा

(Photo: bootsnall)

[ad_2]
Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here