whatsapp users can now turn any photo into a sticker here is how new feature works – Tech news hindi

0
1

ऐप पर पढ़ें

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर चैटिंग के दौरान स्टिकर्स भेजने का विकल्प बेशक यूजर्स को लंबे वक्त से मिल रहा है लेकिन कस्टम स्टिकर्स बनाने के लिए यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत पड़ती थी। अब प्लेटफॉर्म ने इस झंझट से छुट्टी देते हुए यूजर्स की बात सुनी है और एक नए फीचर को ऐप का हिस्सा बनाया गया है। अब यूजर्स किसी भी फोटो को स्टिकर में बदल सकेंगे। 

मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक X (पहले Twitter) अकाउंट से नए फीचर की जानकारी दी है। वॉट्सऐप ने लिखा, ‘मजेदार खबर! अब आप फोटोज को स्टिकर्स में बदल सकते हैं या फिर मौजूदा स्टिकर्स भी एडिट कर सकेंगे।’ नया विकल्प पहले iPhone यूजर्स को iOS ऐप में मिल रहा है और बाद में इसे Android ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। 

अब WhatsApp नंबर के सामने दिखेगा ब्लू टिक, कंपनी ने दिया वेरिफिकेशन का तोहफा

स्टिकर्स बनाना अब हुआ पहले से आसान

आईफोन यूजर्स iOS के खास फीचर के चलते पहले ही किसी फोटो पर लॉन्ग टैप कर उसे ड्रैग-एंड-ड्रॉप कर सकते थे और वे फोटो स्टिकर की तरह इस्तेमाल किए  जा सकते थे। इसके अलावा एंड्रॉयड यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से स्टिकर बनाने का विकल्प मिलता था। नए फीचर ने इस पूरी प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। 

WhatsApp ने खत्म की यह फ्री सेवा, अब हर महीने करना पड़ सकता है भुगतान; करोड़ों यूजर्स परेशान

नए फीचर के साथ ऐसे बना पाएंगे स्टिकर

सबसे पहले ऐप स्टोर में जाने के बाद WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। इसके बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

– वॉट्सऐप ओपेन करें और वह चैट विंडो खोलें, जिसमें कस्टम स्टिकर भेजना है। 

– इसके बाद Emoji सेक्शन में जाकर Sticker बटन पर टैप करें।

– बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे + आइकन पर टैप करें और वह फोटो चुनें, जिसका स्टिकर बनाना है। 

– वॉट्सऐप इमेज सेलेक्ट करने के बाद अपने आप इसका बैकग्राउंड हटा देगा और यूजर्स को इस स्टिकर में टेक्स्ट ऐड करने, ड्रॉ करने या फिर कोई और हाइलाइट ऐड करने का मौका दिया जाएगा।

– आखिर में ऐरो पर टैप करने के बाद कस्टम स्टिकर भेजा जा सकेगा। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here