how to use mobile data in airplane mode with third party app Force LTE Only 4G 5G – Tech news hindi

0
6

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

कई बार आप चाहते हैं  कि गेमिंग के दौरान किसी के कॉल्स परेशान ना करें या फिर आराम से इंटरनेट पर वीडियोज देखे जा सकें और उस दौरान कोई कॉल या मेसेज ना आए। फोन Airplane Mode पर डालने की दिक्कत यह है कि इंटरनेट भी चलना बंद हो जाता है। आज हम एक कमाल की ट्रिक लाए हैं, जिसके साथ एयरप्लेन या फ्लाइट मोड में भी आपके फोन में इंटरनेट चलता रहेगा। 

वैसे तो एयरप्लेन मोड का मकसद यही होता है कि मोबाइल नेटवर्क और इससे जुड़ी सेवाएं ना ऐक्सेस की जा सकें। अगर आप किसी WiFi वाले क्षेत्र में हैं तो एयरप्लेन मोड इनेबल करने के बाद WiFi की मदद से इंटरनेट का इस्तेमाल जारी रखी सकते हैं। हालांकि, थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए जुगाड़ करते हुए एयरप्लेन  मोड में इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है। 

जहां चाहो, वहां WiFi का मजा, बस इस छोटू डिवाइस में लगाओ किसी भी कंपनी का SIM

आपके काम आएगा यह ऐप

एयरप्लेन मोड में  फोन में इंटरनेट इस्तेमाल करने का काम Force LTE Only (4G/5G) ऐप के जरिए आसानी से किया जा सकता है। वैसे तो यह फंक्शनैलिटी देने वाले कई ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं लेकिन Force LTE Only (4G/5G) सबसे भरोसेमंद  है। इसे प्ले स्टोर से 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और  4.4 स्टार रेटिंग मिली है। 

फॉलो करने होंगे आसान स्टेप्स

– सबसे पहले अपने फोन में Force LTE Only (4G/5G) ऐप डाउनलोड करें और एयरप्लेन मोड ऑन कर दें। 

– ऐप ओपेन करने के बाद आपको कुछ परमिशंस देनी होंगी और इसकी पॉलिसी एक्सेप्ट करनी होगी। 

– स्क्रीन पर दिख रहे चार विकल्पों में से आपको Method 2: (Android 11+) पर टैप करना होगा। 

– यहां फोन इन्फॉर्मेशन सेक्शन में Mobile Radio Power विकल्प दिखेगा। 

– इस विकल्प को इनेबल करने के बाद फोन में एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: सीधे सैटेलाइट से चलेगा Jio का इंटरनेट, JioSpaceFiber के लिए हो जाएं तैयार 

ध्यान रहे, एयरप्लेन मोड ऑन करने से पहले तक आपके फोन में मोबाइल डाटा  इनेबल रहना चाहिए। इसके अलावा ऐप सभी डिवाइसेज में काम करे, ऐसा जरूरी नहीं है। लाइव हिन्दुस्तान ने 3 अलग-अलग डिवाइसेज पर इसे इस्तेमाल करके देखा और तीनों में ही एयरप्लेन मोड में इंटरनेट इस्तेमाल कर पाए।  

[ad_2]
Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here