[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Use Google Map Offline: आजकल हर कोई कही भी जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहा है। अब लोग सड़क चलते हुए लोगों के बताए हुए रस्ते पर नहीं, बल्कि गूगल मैप के बताए रस्ते पर चलना पसंद करते हैं। गूगल मैप तब बहुत काम आता है जब हम किसी दूसरे शहर जा रहे होते हैं। बता दें कि फोन में गूगल मैप को फोन पर चलाने के लिए इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती है। मगर कई बार फोन में खराब कनेक्टिविटी के कारण लोग मैप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको ये जानकर बहुत खुशी होगी कि आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां ये सच है। आप जहां जा रहे उस लोकेशन को डालने के बाद अगर आपका इंटरनेट बंद भी हो जाता है तो भी आप गूगल मैप देखकर अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि कैसे आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप यूज कर सकते हैं।
1 मिनट में चेक करें की आपके नाम पर हैं कितने Sim Card, बच जाएंगे जेल जाने से
Google Maps को ऑफलाइन ऐसे करें यूज?
> इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर गूगल मैप ऐप को ओपन कर लें।
> अभी आपको ये देखना होगा कि आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड हो, और गूगल मैप में साइन इन हो।
> अब किसी जगह को सर्च करें। अब आप नीचे की ओर स्थान के नाम या पते पर टैप करें और फिर More और More पर टैप करें और फिर ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें।
> अगर आपने रेस्तरां जैसी कोई जगह सर्च की है, तो More और More टैप करें और फिर ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें और फिर Download पर टैप कर दें।
> अब जब आपको इसे इस्तेमाल करना होगा तो आपको गूगल मैप पर अपने प्रोफाइल के आइकन पर जाना होगा, और यहां आपको Offline Maps का ऑप्शन दिए जाएगा।
सभी के बजट में फिट बैठेगा Redmi का ये 50MP कैमरा और 7GB रैम वाला स्मार्टफोन, मिल रही 50% की छूट
Source link