[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का वक्त नजदीक आ रहा है और इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। अगर आप अयोध्या दर्शन का मन बना रहे हैं तो कुछ ऐप और वेबसाइट्स आपका काम आसान कर सकते हैं। इन ऐप्स और वेबसाइट्स को सरकार ने आधिकारिक रूप से जारी किया है, जिससे मंदिर में आरती से लेकर होटल तक की बुकिंग आसानी से की जा सके।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन से जुड़े कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होने वाले हैं और करीब एक सप्ताह तक चलेंगे। इस दौरान कुछ वक्त के लिए रामलला के दर्शन रोके जाएंगे और बेहतर है कि आप इसके बाद ही अयोध्या जाएं। वैसे तो आप कई प्लेटफॉर्म्स से होटल बुकिंग कर सकते हैं लेकिन अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) की ओर से इसके लिए आधिकारिक ऐप भी पेश किया गया है।
टोल भरने से मिल जाएगी छुट्टी, सफर में आपके हजारों रुपये बचाएगी Google Maps की ट्रिक
आसान विकल्प है Holy Ayodhya ऐप
अयोध्या दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से राम मंदिर के पास होटल और होमस्टे मिल जाएं, इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) की ओर से Holy Ayodhya ऐप को आसान विकल्प बनाया गया है। यह ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड ऐप का साइज 7.1MB और iOS ऐप का साइज 8.7MB है।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे Holy Ayodhya
– अपने मोबाइल डिवाइस में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर ओपेन करें।
– इसके बाद सर्च बटन पर टैप करने के बाद Holy Ayodhya टाइप करें और सर्च करें।
– सबसे ऊपर आपको पीले रंग के आइकन वाला ऐप दिखने लगेगा, जिसके डिवेलपर में ADA Developer नाम लिखा होगा।
– इसपर टैप करें और Install पर टैप करने के बाद ऐप आपके फोन में दिखने लगेगा।
ऐप में मोबाइल नंबर और उसपर भेजे गए OTP की मदद से लॉगिन किया जा सकता है और अयोध्या में पसंदीदा लोकेशन पर रूम्स या होमस्टे बुक कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp की यह Free सेवा अब खत्म, हर महीने करना होगा भुगतान; करोड़ों यूजर्स परेशान
आरती पास बुक करने का यह है तरीका
अगर आप राम मंदिर में होने वाली आरती का हिस्सा बनना चाहते हैं तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट online.srjbtkshetra.org पर जाकर पास लेना होगा। वेबसाइट पर पास सेक्शन में जाने के बाद श्रृंगार आरती, भोग आरती या संध्या आरती का स्लॉट बुक करने का विकल्प मिलेगा। बता दें, एक समय की आरती में केवल 30 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी ऐसे में सीमित लोगों को ही पास मिल पाएंगे।
Source link