sell your old smartphone and get up to 40000 rupees with flipkart phonecash – Tech news hindi

0
0

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से नए प्रोडक्ट्स और स्मार्टफोन खरीदने के अलावा इसपर पुराना फोन बेचने का आसान विकल्प भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर इसकी नई सेवा PhoneCash का फायदा मिल रहा है, जिसके साथ यूजर्स आसानी से पुराना फोन बेच सकते हैं और घर बैठे इसकी कीमत उनके अकाउंट तक पहुंच जाएगी। आइए जानते हैं कि यह सेवा कैसे काम करती है। 

PhoneCash by Flipkart के जरिए फोन बेचने की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी आउटलेट या मार्केट तक जाने की जरूरत नहीं है और फ्लिपकार्ट की टीम केवल 1 रुपये के खर्च में घर से डिवाइस खुद कलेक्ट कर लेगी। दावा किया गया है कि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से 40,000 रुपये तक की अधिकतम कीमत यूजर्स को मिल सकती है।

पुराना फोन बेचने से पहले जरूर करें ये 10 काम, वरना बाद में पछताएंगे आप

इन चार आसान स्टेप्स में बेच सकते हैं फोन

स्टेप 1:
सबसे पहले आपको फोन में Flipkart App डाउनलोड करना होगा और इसमें जाकर PhoneCash सर्च करना होगा। 

स्टेप 2: अब आपकी फोन से जुड़ी कुछ जानकारी ऐप खुद ऐक्सेस कर लेगा और IMEI नंबर जैसे डीटेल्स आपको एंटर करने होंगे। 

स्टेप 3: फोन बेचने की रिक्वेस्ट के बाद आपको पिक-अप का समय मिल जाएगा, जिस समय आकर एक्सपर्ट आपके फोन की कंडीशन चेक करेगा और इसे बेचने पर मिलने वाली कीमत की जानकारी देगा। 

स्टेप 4: अगर आप फोन की तय कीमत पर राजी होते हैं तो डिवाइस पिक-अप होने के बाद वह रकम आपके अकाउंट में आ जाएगी। 

बेचते वक्त इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

पुराना फोन बेचने से पहले उसके सारे डाटा का बैकअप ले लें और उसे फैक्ट्री रीसेट कर दें। इसके अलावा फोन स्विच ऑन होना जरूरी है क्योंकि आप खराब फोन नहीं बेच सकते। इसके अलावा ऐप में बताया गया ब्रैंड और मॉडल नंबर आपके डिवाइस से मेल खाना चाहिए। साथ ही तय करें कि आपने सही IMEI नंबर एंटर किया है। फोन में *#06# डायल कर आप IMEI नंबर चेक कर सकते हैं।  

Samsung स्मार्टफोन यूजर्स को सरकार की बड़ी चेतावनी, फौरन उठाना होगा यह कदम

पुराना फोन वक्त पर बेचने में ही समझदारी

फ्लिपकार्ट की मानें तो आपके पुराने फोन की वैल्यू हर महीने करीब 5 पर्सेंट घट रही है, ऐसे में इसे बेचने में जितनी देर करेंगे उतनी कम कीमत इसके लिए मिलेगी। इसके अलावा भारत में हर साल 2 अरब टन से ज्यादा का ई-कचरा या इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट निकलता है। आप नहीं चाहें कि पुराना फोन भी इसका हिस्सा बने और आपको वैल्यू देने के बजाय कचरे में जाए। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here