Home Trips and Tricks first things to do after buying a new phone follow the list to save yourself from loss – Tech news hindi

first things to do after buying a new phone follow the list to save yourself from loss – Tech news hindi

0
first things to do after buying a new phone follow the list to save yourself from loss – Tech news hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

नया फोन खरीदने के बाद आप सबसे पहले क्या करते हैं, इस एक सवाल के कई जवाब हो सकते हैं लेकिन कुछ काम सबसे पहले करने चाहिए। स्मार्टफोन सेटअप करने से पहले कुछ काम करना तय करता है कि उससे जुड़ा आपका अनुभव सुरक्षित रहेगा और किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। हम ऐसे 5 जरूरी काम बता रहे हैं, जो फोन खरीदते ही कर लेने चाहिए और इन्हें करने में देरी भारी पड़ सकती है। 

सुरक्षित रखें फोन का बिल और बॉक्स

फोन ऑनलाइन खरीदा हो या फिर ऑफलाइन स्टोर से खरीद रहे हों, इसके साथ मिलने वाला बिल सुरक्षित रखें। साथ ही फोन का बॉक्स भी डस्टबिन के हवाले करने से बचें। आपका बिल सिर्फ वारंटी क्लेम करने के काम नहीं आता बल्कि इसपर आपके फोन के IMEI नंबर्स लिखे होते हैं। ये नंबर बॉक्स पर भी प्रिंट होते हैं। फोन चोरी होने या खोने की स्थिति में इन IMEI नंबर्स के जरिए उन्हें ट्रैक करने में मदद मिल सकती है।  

कभी स्लो नहीं होगा फोन! फौरन क्लियर कर दें App Cache, यह है तरीका

लगाएं कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर

फोन पर कितने ही बेहतरीन डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के साथ क्यों ना आ रहा हो, इसे सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त लेयर फायदेमंद होती है। कवर और केस फोन को स्क्रैच रेसिस्टेंस और ड्रॉप प्रोटेक्शन देते हैं। इसी तरह कैसा भी हार्ड ग्लास प्रोटेक्शन स्क्रीन पर दिया जाए, अच्छा स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवाना कभी बुरा फैसला नहीं होता। फोन खरीदने के बाद कवर, केस या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवाने में ज्यादा वक्त ना लें।

महंगा फोन हो तो इंश्योरेंस जरूर लें

अगर आपने हजारों रुपये खर्च करते हुए प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदा है तो छोटी रकम खर्च करते हुए इसका प्रोटेक्शन प्लान जरूर लेना चाहिए। आप फोन का इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं, जिससे इसके टूटने, चोरी होने या इससे जुड़ा और कोई नुकसान होने पर खुद को नुकसान से बचा सकें। आप जरूरत और कीमत के हिसाब से कोई भी इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं। कई कंपनियों फोन के लिए अतिरिक्त वारंटी लेने का विकल्प भी देती हैं, इसका फायदा भी लिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: टीवी रिमोट बन जाएगा आपका स्मार्टफोन, डाउनलोड करनी होगी गूगल की यह ऐप

 

सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें

फोन सेटअप करने के बाद इस्तेमाल शुरू करने से पहले चेक करें कि इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन इंस्टॉल है या नहीं। कई बार कंपनियां फोन लॉन्च करने के कुछ वक्त बाद ही उन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट्स देती हैं, जिससे उनमें मौजूद किसी बग या खामी को फिक्स किया जाता है। ऐसे में ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन चेक और इंस्टॉल जरूर करें।  

क्लाउड स्टोरेज सेटअप कर लें

आखिर में एक और काम करने की सलाह आपको दी जाती है, जिससे किसी तरह का डाटा लॉस ना हो। आप गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स या फिर चुनिंदा स्मार्टफोन मेकर्स की ओर से दी जाने वाली क्लाउड आधारित स्टोरेज सेवाओं का फायदा फ्री में ले सकते हैं। इसके अलावा Google Photos और Google Keep जैसी ऐप्स सेटअप की जा सकती हैं, जिससे आपको किसी डाटा लॉस का सामना ना करना पड़े। नए फोन की फोटोज से लेकर कॉन्टैक्ट्स तक सारा डाटा क्लाउड पर बैकअप होने की स्थिति में आप बिल्कुल टेंशन-फ्री रह सकेंगे। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/akkyucom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/akkyucom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427