Home Trips and Tricks how to blur your house on google maps follow these steps to protect your personal data – Tech news hindi

how to blur your house on google maps follow these steps to protect your personal data – Tech news hindi

0
how to blur your house on google maps follow these steps to protect your personal data – Tech news hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेविगेशन सेवा Google Maps का इस्तेमाल आप भी जरूर करते होंगे और अब स्ट्रीट व्यू के साथ इसमें गलियों की बनावट और आसपास मौजूद इमारतों को करीब से देखा जा सकता है। कई यूजर्स इसे प्राइवेसी के लिए खतरा मान रहे हैं कि कोई भी मैप्स ऐप में जाकर उनका घर देख सकता है। कई बार गूगल स्ट्रीट व्यू में गाड़ी की नंबर प्लेट तक दिख जाती है। अच्छी बात यह है कि आप चाहें तो पर्सनल डाटा Google Maps से गायब किया जा सकता है और इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है। 

अगर गूगल मैप्स पर आपका घर या गाड़ी का नंबर जैसी पर्सनल जानकारी दिख रही है और आप इसे बाकियों से छुपाना चाहते हैं तो इसे ब्लर (blur) करवा देना ही इकलौता विकल्प है। हो सकता है आपने गौर किया हो कि मैप्स में कुछ हिस्से और इमेजेस साफ नहीं दिखतीं और उन्हें ब्लर किया गया है। आप पर्सनल जानकारी के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स ठीक तरह से फॉलो करने होंगे। 

Google Maps से बचेंगे पैसे, बताएगी कि किस रास्ते पर खर्च होगा सबसे कम पेट्रोल-डीजल

ऐसे ब्लर करवा पाएंगे अपना घर

1.
सबसे पहले लैपटॉप या PC में Google Maps की वेबसाइट (maps.google.com) पर जाएं या फिर Maps ऐप ओपेन करें। 

2. अब आपको गूगल अकाउंट के जरिए मैप्स में या फिर ऐप में लॉगिन करना होगा। 

3. सर्च बार में अपने घर के आसपास का क्षेत्र सर्च करें और उस जगह को मैप पर जूम-इन करें, जहां आपका घर दिख रहा है। 

4. बड़ी स्क्रीन पर राइट क्लिक और ऐप में लॉन्ग प्रेस करने के बाद आपको घर की लोकेशन ब्लर करने का विकल्प मिलेगा और एक डायलॉग बॉक्स ओपेन होगा। 

5. डायलॉग बॉक्स में आपको कई ऑप्शंस दिखाए जाएंगे, जिनमें से ‘Report a problem’ का चुनाव करना होगा। 

6. अब बिल्कुल नया पेज ओपेन हो जाएगा, जिसके टाइटल में ‘Google Maps: Report Inappropriate Street View.’ लिखा होगा। 

7. यहां ‘My home’ ऑप्शन पर टैप करने के बाद आप अपनी रेजीडेंशियल प्रॉपर्टी या घर को ब्लर करने की रिक्वेस्ट सबमिट कर पाएंगे और Continue पर टैप करना होगा। 

इस तरह करें अपने घर या प्रॉपर्टी का चुनाव

1.
ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो कर रहे हैं तो आखिर में गूगल आपको घर की स्ट्रीट व्यू इमेज दिखाएगा। 

2. बेहतर प्राइवेसी के लिए आपको स्क्रीन पर दिख रहे रेड बॉक्स के जरिए पूरे घर या फिर उस हिस्से को कवर करना होगा, जिसे आप छुपाना चाहते हैं। 

3. ‘Additional information’ सेक्शन में आपको यह लिखने का विकल्प मिलेगा कि आप घर या प्रॉपर्टी क्यों ब्लर करना चाहते हैं। 

4. वजह लिखने के बाद ‘Submit’ पर टैप कर दें। तय वक्त में आपके घर को ब्लर कर दिया जाएगा और वह सभी को गूगल मैप्स पर नहीं दिखेगा। 

Google Maps को पता है कब-कहां जा रहे हैं आप, फौरन डिलीट कर दें अपना लोकेशन डाटा

नंबर प्लेट ब्लर करने के लिए इतना करें

1.
गूगल स्ट्रीट व्यू ओपेन करें और उस हिस्से में जाएं, जहां आपकी लाइसेंस प्लेट दिख रही है। 

2. स्ट्रीट व्यू अमेज के नीचे दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें या फिर राइट क्लिक करते हुए मेन्यू ओपेन करें।

3. यहां आपको ‘Report a peoblem’ पर टैप या क्लिक करना होगा। 

4. स्क्रीन पर दिखने वाले डायलॉग बॉक्स में से ‘Privacy concerns’ चुनने के बाद ‘continue’ पर टैप या क्लिक करें।

5. इसके बाद ऊपर बताए गए तरीके से ही आप जरूरी जानकारी देते हुए नंबर प्लेट ब्लर करने की रिक्वेस्ट सबमिट कर सकेंगे। 

गूगल को रिक्वेस्ट सबमिट किए जाने के बाद इसे प्रोसेस करने में कुछ दिनों का वक्त जरूर लग सकता है। हालांकि, स्ट्रीट व्यू में यूजर्स को उनके डाटा पर प्राइवेसी से जुड़ा नियंत्रण देना अच्छा विकल्प है और केवल जरूरी डाटा ही सभी के साथ शेयर किया जाता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/akkyucom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/akkyucom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427