हैकर्स स्मार्टफोन के जरिए लोगों को चुना लगा ने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। अभी भी Google Play Store पर काफी एप्लिकेशन हैं जिनके माध्यम से हैकर्स उपयोगकर्ताओं के स्मार्टफोन में घुसपैठ कर सकते हैं। Google समय-समय पर इन एप्लीकेशन को हटाता है और ब्लॉक करता है ।

Google ने अपने प्ले स्टोर्स से निचे दिये गये मोबाइल ऐप्स को हटा दिया है । ये सभी ऐप्स नामी मैलवेयर Joker (जोकर मैलवेयर) से इनफेक्टेड थे और गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रही थी। Check Point के शोधकर्ता ओम के मुताबिक, जोकर मैलवेयर इन ऐप्स में एक नए रूप में मौजूद था। हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर्स की बिना अनुमति के ही उन्हें प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइब करा देते हैं।
Google ने डिलीट की हे वो ऐप्स की पूरी लिस्ट आपको निचे दी गयी हे अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल हो तो फौरन उसे डिलीट कर दें।
- Cheery Message
- Relaxation Message
- Memory Game
- Loving Message
- Friend SMS
- Contact Message
- Compress Image
- App Locker
- Recover File
- Remind Alarm – Alarm & Timer & Stopwatch App
➜ Camscanner का भारतीय विकल्प BharatScanner एप्लीकेशन
➜ Best Online PDF Editing Website 100% Free
Thank you for this informative article.