UC Browser का भारतीय विकल्प iC Browser

6
80

आत्मनिर्भर भारत मिशन के लिए TATA कम्पनी के पूर्व कर्मचारी द्वारा पी.एम. मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भारत का पहला देसी ब्राउजर iC Browser लांच किया गया है । iC Browser पहला भारतीय स्थानीय लाइट ब्राउज़र ऐप है जिसे “भारतीय ब्राउज़र” के रूप में भी जाना जाता है जो टर्बो फास्ट और सुरक्षित इंटरनेट ब्राउज़िंग अनुभव देता है। iC Browser की एक विशेषता यह भी है कि यह किसी भी प्रकार का डाटा स्टोर नहीं करता, जिससे डाटा व अन्य जानकारियां लीक होने की संभावना बिलकुल ख़त्म हो जाती है. इसमें ब्राउजिंग की स्पीड भी काफी तेज़ है. सबसे खास बात यह है कि इसका उपयोग करने के बाद सर्च किया हुआ डाटा हिस्ट्री से स्वत: ही क्लियर हो जाता है. iC Browser में मिनी न्यूज, वीडियो अपडेट, स्टेटस शेयर और ब्रेकिंग स्टोरीज भी देता है।

iC BrowseriC Browser app features :

iC Broswer में एक बेहद खास Short Video फीचर जोड़ा गया है । इस ऐप में यूजर्स को आसान इंटरफेस मिलता है । जिससे वे वीडियो को क्रिएट, एडिट और शेयर कर सकते हैं. यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद शार्ट वीडियो को आसानी से ऊपर और नीचे की तरफ स्वाइप कर देख सकते हैं । साथ ही यूजर्स Short News फीचर के माध्यम से दुनिया भर की खबरों को सबसे पहले प्राप्त कर सकते है । देश दुनिया की ख़बरों और मनोरंजक विडियो को इस ब्राउज़र के ज़रिये सबसे पहले देखा जा सकता है. इसमें ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी भी विस्तार से मिलती है ।

  • Turbo browser experience in multiple Tabs
  • Powerful ad blocker in iC Browser.
  • Fast and Secure & Easy to use app in iC Browser.
  • Block Images for fast loading web pages
  • Mini Browser provides you High Class, Safety and Security.
  • Icognition Mode : Browse privately, You can search things Private, No history and No Record saved in Browser.
  • Easy to Access top sites by prefix Bookmarks.
  • Reader Mode (Night Mode) gives you good effect for Reading content in Night.
  • Easy to Find Any keyword on pages by Using Find in Page.
  • Desktop Mode gives you fill to use website in Desktop.
  • Easy to Create Shortcut on Home Screen for Instant access.
  • You can use Light and Dark themes.

iC Browser एक फ्री ऐप है जिसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

iC Browser Mini uc app browser
iC Browser Mini uc app browser

6 COMMENTS

  1. मैंने आपकी वेबसाइट देखी। इस तरह के शानदार पोस्ट हमारे साथ साझा करने का धन्यवाद् । इस पोस्ट के बाद मुझे कही अलग जाने की जरुरत नही पड़ी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here