आपको बता दें भारत में TikTok सहित 59 Chinese Apps को बैन करने के पीछे का कारण राष्ट्रीय सुरक्षा है, जो कि सोमवार 30 जून को इन 59 Chinese Apps को भारत में बैन कर दिया गया। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित ऐप में TikTok को बैन कर दिया हे तो उसकी जगह लेने के लिए ढेर सारे नए ऐप्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में जो लोग TikTok के विकल्प की तालाश कर रहे हे तो आज में आपको TikTok जैसे कुछ मेड-इन-इंडिया ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ये ऐप्स आपको बिल्कुल वैसे ही मनोरंजन करेंगे जैसे कि टिकटॉक किया करता था।
Popular Post
Voter List में नाम हे या नहीं?वोटिंग से जुड़ी हर जानकारी-Voter...
Election 2019 को ध्यान में रखेते हुए Election Commission Of Indiaने मतदाताओं को भी चुनाव की सभी जानकारी हासिल हो सके और मतदाता को...
tik tok Kab wapas aa sakta hain?