here is how to edit whatsapp messages to make correction or change it – Tech news hindi

0
0

ऐप पर पढ़ें

चैटिंग करते दौरान आप कई बार टाइपिंग से जुड़ी गलतियां करते हैं या फिर कोई गलत मेसेज चला जाता है, ऐसे में कई बार शर्मिंदा होना पड़ सकता है या फिर बात का गलत मतलब निकल सकता है। अच्छी बात यह है कि मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में मेसेज एडिट करने का विकल्प मिलने लगा है और तय वक्त के अंदर आप मेसेज बदल सकते हैं। 

WhatsApp पर अगर आप कोई मेसेज रिसीव होने के बाद Delete for everyone विकल्प का चुनाव करते हैं तो मेसेज सेंडर और रिसीवर दोनों के लिए डिलीट हो जाता है लेकिन इसकी जगह पर नोटिफिकेशन दिखता है कि मेसेज डिलीट किया गया है। बेहतर होगा कि ऐसी स्थिति में आप मेसेज डिलीट करने के बजाय उसे एडिट कर दें। ऐसा करने पर पुराना मेसेज नहीं दिखाई देगा और गलती सुधारी जा सकेगी। 

WhatsApp ओपेन किए बिना ही पढ़ लें मेसेज, भेजने वाले को पता तक नहीं चलेगा

ये स्टेप्स फॉलो करते हुए एडिट करें मेसेज

वॉट्सऐप पर कोई मेसेज एडिट करने का मौका वह मेसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक मिलता है। यानी कि इतना वक्त बीतने के बाद एडिट मेसेज विकल्प नहीं मिलेगा। मेसेज भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए मेसेज एडिट करने का विकल्प मिलेगा।


1. सबसे पहले उस मेसेज पर लॉन्ग टैप करें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। 

2. इसके बाद दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करते हुए मेन्यू ओपेन करना होगा। 

3. यहां आपको Edit Message विकल्प पर टैप करना होगा। 

4. इसके बाद भेजा गया मेसेज एडिट करने का विकल्प मिलेगा। आप इसमें जैसे चाहें बदलाव कर सकते हैं। मेसेज के किसी एक हिस्से या फिर पूरे मेसेज को बदला जा सकता है और सेंड करते ही यह बदलाव पहले भेजे गए मेसेज की जगह दिखने लगता है। 

WhatsApp पर किसी खास से करनी हैं चोरी-छुपे बातें? काम आएगी यह खास ट्रिक

ध्यान दें, जब भी आप कोई मेसेज एडिट करते हैं इसके साथ Edited लिखा नजर आता है। इस तरह मेसेज रिसीव करने वाले को पता चल जाता है कि इस मेसेज में भेजे जाने के बाद कुछ बदलाव किया गया है। हालांकि, उसे पहले भेजा गया मेसेज का अन-एडिटेड वर्जन नहीं दिखता।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here