Instagram paid Subscriptions Feature Spotted in India with differing prices Rs 89 to 890 a month check – Tech news hindi

0
250

इंस्टाग्राम ने हाल ही में यूएस में कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर के साथ पेड सब्सक्रिप्शन की टेस्टिंग शुरू की है, जिससे उन्हें अपने फॉलोअर्स से एक्सक्लूसिव कंटेंट, लाइव वीडियो, स्टोरीज के बदले में मासिक शुल्क लेने की अनुमति मिलती है ताकि जब वे क्रिएटर्स के साथ बातचीत करते हैं तो यह दिखाया जा सके कि उन्होंने सब्सक्राइब किया है। जबकि पेड सब्सक्रिप्शन फीचर केवल यूएस में कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है, यह फीचर अब भारत में लोकल करेंसी में कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के सब्सक्रिप्शन के लिए प्राइसिंग लेवल्स के साथ देखा गया है।

यूएस में 74 से 7400 तक है सब्सक्रिप्शन की कीमत
ट्विटर यूजर सलमान मेमन (@salman_memon_7) द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, इंस्टाग्राम चुनिंदा क्रिएटर अकाउंट्स को सब्सक्राइब करने का ऑप्शन दिखा रहा है। सब्सक्रिप्शन प्राइसिंग अलग-अलग कीमतों के साथ – 89 रुपये, 440 रुपये, और 890 रुपये प्रति माह में दिखाई दे रहा है। गैजेट्स 360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वे एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर इन-ऐप पर्चेस के माध्यम से भुगतान करने के विकल्प के साथ, क्रिएटर्स के प्रोफाइल में से एक पर सब्सक्रिप्शन पेज तक पहुंचने में सक्षम था। एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएस में पेड सब्सक्रिप्शन की कीमत $0.99 (लगभग 74 रुपये) से लेकर $99.99 (लगभग 7400 रुपये) प्रति माह तक होगी।

ये भी पढ़ें- गजब के हैं ये 6 महीने वैलिडिटी वाले ब्रॉडबैंड प्लान: मिलेगी 300Mbps तक स्पीड और बिल पर 90% तक छूट

फिलहाल सब्सक्रिप्शन केवल यूएस में उपलब्ध
ऐप एक यूजर नेम के बगल में पर्पल बैज भी दिखाता है, और यह डिटेल भी दिखाता है कि ग्राहक को किस तरह का कंटेंट मिलेगा जैसे सिर्फ स्टोरीज या फिर एक्सक्लूसिव लाइव वीडियोज। फिलहाल, क्रिएटर्स के पास भारत में पेड सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए अपना अकाउंट सेट करने का कोई तरीका नहीं है। एक इंस्टाग्राम प्रवक्ता ने बताया “अभी के लिए, सब्सक्रिप्शन केवल यूएस में उपलब्ध होगी, लेकिन हम जल्द ही अधिक बाजारों में सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराने की उम्मीद करते हैं।”

ये भी पढ़ें- सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान: पूरे 365 दिन मिलेगी 300 Mbps स्पीड, रोज का खर्च लगभग ₹17

टिकटॉक भी ला रहा पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस
इस बीच, प्रतिद्वंद्वी टिकटॉक ने हाल ही में खुलासा किया कि कंपनी पेड सब्सक्रिप्शन पर काम कर रही थी, जिससे वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को अपने कंटेंट को मोनिटाइजेशन करने की अनुमति मिली। यह फीचर टिकटॉक पर क्रिएटर्स को कमाई करने की अनुमति देगा और उन्हें एक स्टेबल आय अर्जित करने की क्षमता प्रदान करेगा। माइक्रोब्लॉगिंग सेवा ट्विटर ने पिछले साल सुपर फॉलोअर्स भी पेश किया था, जिसमें उपयोगकर्ताओं को सर्विस पर अपने फॉलोअर्स के साथ “बिहाइंड-द-सीन” कंटेंट, अर्ली प्रिव्यू, और सब्सक्राइबर-ओनली कन्वर्सेशन (ट्वीट के लिए) की अनुमति मिलती है।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here