jio 5g upgrade plan to help you get best 5g internet speed in your 5g phone – Tech news hindi

0
0

ऐप पर पढ़ें

देश के लगभग सभी छोटे-बड़े शहरों में टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी 5G कनेक्टिविटी का फायदा दे रही है और इसकी 5G सेवाएं रोलआउट हो चुकी हैं। कंपनी ने 5G स्पीड का फायदा अपने सब्सक्राइबर्स को देना शुरू कर दिया है और अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो जियो नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड डाटा और हाई-स्पीड इंटरनेट मिल रहा होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम आपके लिए इसका इलाज लेकर आए हैं। 

रिलायंस जियो की ओर से उन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा और हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा दिया जा रहा है, जिनके पास 5G स्मार्टफोन है और जिनके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं। सबसे पहले चेक करें कि आपके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं रोलआउट हो गई हैं या नहीं। आप ऐसा MyJio ऐप में या फिर Jio की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके बावजूद 5G स्पीड ना मिले तो आपको ट्रिक आजमानी होगी। 

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel यूजर्स के लिए ट्रिक, 250 रुपये से कम वाले प्लान में अनलिमिटेड डाटा

अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स बदलें

अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो उसमें सही नेटवर्क सेटिंग्स इनेबल होना जरूरी हैं। अपने फोन की सेटिंग्स ओपन करने के बाद आपको Network Settings में जाना होगा। इसके बाद Preferred Network Type पर टैप करने के बाद आपको 5G Only का चुनाव करना है। ऐसा करने के बाद आपका डिवाइस 5G नेटवर्क इस्तेमाल करेगा। हालांकि, अब भी 5G स्पीड ना मिलने का मतलब है कि आपने 239 रुपये से कम कीमत वाले प्लान से रीचार्ज किया है। 

जियो और एयरटेल दोनों ही उन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा और स्पीड का फायदा दे रहा है, जिनके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं और जिन्होंने 239 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज किया है। अगर आप जियो यूजर हैं और आपके ऐक्टिव प्लान की कीमत 239 रुपये से कम है तो केवल 61 रुपये का भुगतान करते हुए 5G अपग्रेड का फायदा उठा सकते हैं। 

करोड़ों एयरटेल यूजर्स को हर महीने 100 रुपये का फायदा, कंपनी ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट

जियो का सस्ता 5G अपग्रेड प्लान

रिलायंस जियो की ओर से उन यूजर्स को भी 5G स्पीड का फायदा दिया जा रहा है, जिन्होंने 239 रुपये से कम कीमत वाले ऐक्टिव प्लान से रीचार्ज किया है। इन यूजर्स को 61 रुपये वाले 5G अपग्रेड प्लान से रीचार्ज करना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी ऐक्टिव प्लान जितनी होती है और यह 6GB अतिरिक्त डाटा बेनिफिट्स ऑफर करता है। इसके साथ 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये वाले जियो प्लान्स को 5G पर अपग्रेड किया जा सकता है। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here