OTT का ट्रेंड इस कदर बढ़ गया है कि नई-नई फिल्में देखने के लिए लोग अब किसी न किसी का सब्सक्रिप्शन लेते हैं. मगर नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम के लिए साल का सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये और नेटफ्लिक्स के लिए भी हज़ारों रुपये खर्च पड़ते हैं. मगर कुछ ऐसे प्लान भी हैं जो काफी कम कीमत में आते हैं. हालांकि इन प्लान को सिर्फ मोबाइल पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Netlflix Mobile Plan: नेटफ्लिक्स के मंथली प्लान की कीमत 149 रुपये है. इस प्लान के तहत ग्राहक नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी कंटेंट को SD (480p) क्वालिटी में एक्सेस कर सकते हैं.
Amazon Prime Video: अमेज़न ने हाल ही में सिर्फ मोबाइल के लिए प्लान पेश किया है, जिसकी सालाना कीमत सिर्फ 599 रुपये है. इस प्लान में यूज़र्स को SD कंटेंट मिलता है, जिसे वह सिर्फ अपने मोबाइल डिवाइस पर ही देख सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि इस प्लान में ग्राहकों को दूसरे प्राइम मेंबरशिप की तरह फ्री डिलीवरी, अर्ली प्राइम सेल बेनिफिट नहीं मिलता हैं.
Voot Select Mobile plan: इस प्लान के लिए ग्राहकों को पूरे साल के लिए 299 रुपये खर्च करने होंगे है. ध्यान देने वाली बात ये है कि वूट सेलेक्ट सिर्फ एक मोबाइल प्लान प्रदान करता है, जिसकी कीमत 299 रुपये अनुअली है. इस प्लान को एक ही मोबाइल पर एक्सेस किया जा सकता है, और इसे 720p पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
Disney+ Hotstar Mobile plan: अगर आप एक साल के लिए डिज़्नी+ Hotstar लेना चाहते हैं तो आपको 499 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं मोबाइल डिवाइस के लिए अगर आपको तीन महीने वाला प्लान की कीमत 149 रुपये और सालाना प्लान की कीमत 499 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Netflix, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 14:26 IST
Source link