Netflix amazon prime for just some rupees mobile edition is cheapest to buy watch films and web series

0
0

[ad_1]

OTT का ट्रेंड इस कदर बढ़ गया है कि नई-नई फिल्में देखने के लिए लोग अब किसी न किसी का सब्सक्रिप्शन लेते हैं. मगर नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम के लिए साल का सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये और नेटफ्लिक्स के लिए भी हज़ारों रुपये खर्च पड़ते हैं. मगर कुछ ऐसे प्लान भी हैं जो काफी कम कीमत में आते हैं. हालांकि इन प्लान को सिर्फ मोबाइल पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Netlflix Mobile Plan: नेटफ्लिक्स के मंथली प्लान की कीमत 149 रुपये है. इस प्लान के तहत ग्राहक नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी कंटेंट को SD (480p) क्वालिटी में एक्सेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आपकी गर्लफ्रेंड WhatsApp पर किससे करती है ज्यादा बातें? खुद वॉट्सऐप खोलता है राज, तरीका काफी आसान

Amazon Prime Video: अमेज़न ने हाल ही में सिर्फ मोबाइल के लिए प्लान पेश किया है, जिसकी सालाना कीमत सिर्फ 599 रुपये है. इस प्लान में यूज़र्स को SD कंटेंट मिलता है, जिसे वह सिर्फ अपने मोबाइल डिवाइस पर ही देख सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस प्लान में ग्राहकों को दूसरे प्राइम मेंबरशिप की तरह फ्री डिलीवरी, अर्ली प्राइम सेल बेनिफिट नहीं मिलता हैं.

ये भी पढ़ें- सस्ते Cooler के सामने दूर-दूर नहीं टिकते महंगे वाले AC, पंखे जितना आएगा बिजली बिल, ठंड से कांपने लगेंगे

Voot Select Mobile plan: इस प्लान के लिए ग्राहकों को पूरे साल के लिए 299 रुपये खर्च करने होंगे है. ध्यान देने वाली बात ये है कि वूट सेलेक्ट सिर्फ एक मोबाइल प्लान प्रदान करता है, जिसकी कीमत 299 रुपये अनुअली है. इस प्लान को एक ही मोबाइल पर एक्सेस किया जा सकता है, और इसे 720p पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

Disney+ Hotstar Mobile plan: अगर आप एक साल के लिए डिज़्नी+ Hotstar लेना चाहते हैं तो आपको 499 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं मोबाइल डिवाइस के लिए अगर आपको तीन महीने वाला प्लान की कीमत 149 रुपये और सालाना प्लान की कीमत 499 रुपये है.

Tags: Mobile Phone, Netflix, Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here