हेलो दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे इंफॉर्मेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि काफी लोग यह इंफॉर्मेशन अपने मोबाइल के लॉक स्क्रीन पर नहीं रखते। आजकल हर कोई बंदा अपना मोबाइल लॉक रखता है तो अगर कोई मुसीबत हो या तो कोई एक्सीडेंट वगैरा हुआ हो, यातो मोबाइल गिर गया यातो चोरी हो गया या कोई ऐसा इंसीडेंट हो कि हम अपना मोबाइल एक्एसेस नहीं कर पा रहे हो तो ऐसे समय में हमारा फोन कोई भी ओपन नहीं कर सकता तो इसके लिए हमें Emergency Contact Number आपने मोबाइल के स्क्रीन पर जरुर रखना चाहिये |
अगर आप यह सेटिंग कर ले और आपके मोबाइल के लॉक स्क्रीन पर कुछ इंफॉर्मेशन रखते जैसे कि फैमिली का नंबर हो, या तो ब्लड ग्रुप हो, या दोस्त का नंबर हो वगैरा-वगैरा अगर ऐसी इंफॉर्मेशन आप अपने फोन के लॉक स्क्रीन पर रख दे तो कोई भी बंदा इमरजेंसी के समय में आपका मोबाइल जेसे चेक करे उसको वह इंफॉर्मेशन मिल जाए। तो इसके लिए आपको निचे दी गयी सेटिंग कर लेनी चाहिए जिससे आपके Emergency Contact Number की वजह से इमरजेंसी के समय में आपको इससे हेल्प मिल सके |
Aadhaar Card केसे डाउनलोड करे जाने पूरी जानकारी
वेसे तो यह सेटिंग सभी स्मार्टफोन में होती हे लेकिन अलग अलग system से होती हे तो अभी मैं MI का फोन यूज कर रहा हूं तो MI के फोन में यह Emergency Contact Number की सेटिंग्स आपको नीचे के स्टेप में बता रहा हूं तो आप नीचे के स्टेप फॉलो करके यह सेटिंग कर सकते हो |
बोलकर किस भी भाषा में टाइप करे | Live Transcribe App
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाना है |
- सेटिंग्स में जाने के बाद आपको Lock Screen & Password के सेटिंग में जाना हे |
- फिर आपको Advance सेटिंग ओपन करना है |
- एडवांस सेटिंग ओपन करने के बाद आपको लॉक स्क्रीन ओनर इनफार्मेशन का एक सेटिंग मिलेगा तो आपको उसे ओपन करना है |
- उसे ओपन करने के बाद आप उस जगह अपनी इंफॉर्मेशन डाल सकते हैं जो भी आप इंफॉर्मेशन डालना चाहते हो वो इनफार्मेशन डालना हे और फिर संबित कर लेना हे |
- अब आप जब भी अपना लॉक करोगे तो आपके लॉक स्क्रीन पर वह इंफॉर्मेशन दिखाई देगी तो आपको यह इमरजेंसी के समय हेल्प आ सकती हैं |
तो आशा करता हूं आपको Emergency Contact Number की यह यह पोस्ट पसंद आयी होगी तो अगर आपको यह पसंद आये तो आप इसे आगे जरुर शेयर करें।