बोलकर किस भी भाषा में टाइप करे | Live Transcribe App

0
907

हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं अगर आपको टाइप करने में दिक्कत होती हो या तो आपको टाइप करना पसंद नहीं है तो आज मैं आपको एक ऐसी एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप आसानी से सिर्फ अपने वॉइस के जरिए काफी ज्यादा लैंग्वेज में लिख सकते हो बस आप बोलोगे और अपने आप यह एप्लीकेशन टाइप करना शुरू कर देगा इस एप्लीकेशन  की मदद से आप कुछ भी फटाफट टाइप कर सकोगे यह एप्लीकेशन गूगल ने बनाया हुआ है इस एप्लीकेशन में हिंदी गुजराती इंग्लिश और भी काफी लैंग्वेज को समाया हुआ है 

Live Transcribe App
Live Transcribe App

डाउनलोड यहाँ से करे :

यह एप्लीकेशन आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और मैं इसका लिंक आपको नीचे दे रहा हूं तो आप नीचे के लिंक के जरिए भी इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकोगे

[appbox googleplay com.google.audio.hearing.visualization.accessibility.scribe&hl=en]

एप्डालीकेशन के बारे में जानकरी :

एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद आपको बाय डिफॉल्ट इंग्लिश लैंग्वेज मिलेगा तो आप आसानी से सेटिंग में जाकर प्राइमरी और सेकेंडरी लैंग्वेज सेट कर सकते हो और आप अपनी जरूरत के मुताबिक की लैंग्वेज को प्राइमरी और सेकेंडरी में रख सकते हो प्राइमरी और सेकेंडरी में रखने से हमको स्क्रीन पर एक बटन मिलता है जिसके जरिए हमने जो प्राइमरी और सेकेंडरी लैंग्वेज रखा हुआ है तो वहां से हम वो दो लैंग्वेज को आसानी से बदल कर सकते हैं 

Live Transcribe
Live Transcribe

इस एप्लीकेशन लिखा हुवा आप सेव भी रख सकते हो इसमें आपको 3 दिन का हिस्ट्री सेव रहेगा और अगर आप हिस्ट्री क्लियर करना चाहते हो तो सेटिंग में जाकर भी हिस्ट्री क्लियर कर सकते हो तो अगर आपको टाइप करने में दिक्कत होती हैं या आप टाइप करने में आलसी हो तो आप आसानी से इस एप्लीकेशन की मदद से अपने वॉइस के जरिए कुछ भी टाइप कर सकते हो 

आप इस एप्लीकेशन में जो भी टाइप करते हो वह टाइप हो जाने के बाद आपको स्क्रीन पर फिंगर को प्रेस करना है ओर उसमे टाइप किया सेलेक्ट कर देना है  टाइप किया हुआ सिलेक्ट करके कहीं भी आप पेस्ट कर सकते हो तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से कुछ भी टाइप करके कॉपी पेस्ट करके कोई भी सोशल नेटवर्क पर इसे आसानी से सेंड  कर सकते हो तो इससे आपका टाइप करने में जो समय जाता है वह भी बच जाएगा और आप आसानी से बिल्कुल फटाफट टाइप कर सकोगे 

Live Cricket Matches & Live TV-Android and Pc User

आशा करता हूं आपको यह एप्लीकेशन जरूर पसंद आएगा मैं इस एप्लीकेशन को पर्सनली यूज़ कर रहा हूं तो आपको काफी हेल्पफुल रहेगा तो एक बार इसको इंस्टॉल करके जरूर चेक करें और अगर अच्छा लगे तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

मोबाइल से एक click में passport size photo बनाये-Android Apps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here