मोबाइल से एक click में passport size photo बनाये-Android Apps

1
1821

आज में आपको एक एसी एंड्राइड एप्लीकेशन के बारेमे बता ने जा रहा हु जिससे आप आसानी से आप अपने मोबाइल में एक click में passport size photo की पूरी sheet बना सकते हो । इसके लिए आपको कोई editing भी नहीं करना होगा । बस आप आसानी से camera या gallery से फोटो सेलेक्ट करके passport size photo की sheet बनके डायरेक्ट print भी निकाल सकते हो और अगर आपके पास प्रिन्टर नहीं हे तो आप उसकी फाइल अपने मोबाइल या पेन ड्राइव में लेके फोटो कलर लेब या कोई और दुकान से आसानी से print निकलवा सकते हो।

एप्लीकेशन डाउनलोड केसे करे – Passport Size Photo

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पे जाके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा । इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर में नाम हे Passport Photo Maker(Creator) । नहीं तो आपको मेने निचे इस एप्लीकेशन की लिंक दी हे तो आप निचे की लिंक  से भी ये एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो ।



एप्लीकेशन का यूज़ केसे करे 

  • सबसे पहले मोबाइल में passport size photo sheet बनाने के लिये उपर दी गयी लिंक से एप्लीकेशन को download करले ।
  • फिर एप्लीकेशन ओपन करे तो आपको निचे दिए गए फोटो के मुताबिक option मिलेगे ।

  • जिसमे Gallery और camera हे तो अगर आप गैलरी से फोटो लेना चाहते तो तो उस सेलेक्ट करे और अगर आप डायरेक्ट मोबाइल से फोटो लेना चाहते हो तो camera सेलेक्ट करे ।
  • अगर आप फोटो rotate या horizontal ya vertical करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो ।
  • फिर आपको उपर right साइड में एक ✓ का symbole दिखाय देगा उसे सेलेक्ट कर दे ।
  • फिर आपको साइज़ पूछी जायेगी तो आप निचे से 3.4 साइज़ या स्टेम्प फोटो के लिए 1.1 सेलेक्ट कर ले और फोटो को उगली से सेट करलो। और फिर आपको उपर right साइड में एक ✓ का symbole दिखाय देगा उसे सेलेक्ट कर दे।
  • फिर आपको ऐक option फोटो के brightness और contrast को सेट करने का मिलेगा तो उससे फोटो का brightness और contrast सेट कर ले ।
  • अब लास्ट में आपको पेपर की साइज़ पूछेगा तो आप पेपर की साइज़ सेलेक्ट करले । normally ज्यादातर लोग प्रिन्टर का साइज़ A4 रखते हे तो A4 साइज़ सेलेक्ट करले और उपर right साइड में एक ✓ का symbole दिखाय देगा उसे सेलेक्ट कर दे तो आपका passport size photo sheet तैयार हो जाएगी ।
  • आब आपको निचे दिए गए फोटो के मुताबिक 2 option मिलेगे 1.Download 2.Print तो अगर आपके पास प्रिन्टर हे तो आप print भी कर सकते हो और प्रिन्टर नहीं हे तो आप डाउनलोड करके कोई शॉप से print भी निकलवा सकते हो।

  • अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये तो आगे जरुर share करे ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here