Whatsapp अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए हररोज कुछ नया अपडेट देता ही रहता हे । तो Whatsapp New Update 2019 के अनुसार 03-04-2019, बुधवार को Whatsappने एक नया फीचर लाया है। ये फीचर का फायदा यह है कि यूजर की मर्जी के बिना कोई भी यूजर को किसी भी whatsapp ग्रुप में जोड़ नहीं पाएगा। आज कल whatsapp में हर कोई नया ग्रुप बना लेता हे । और यूजर को पूछे बिना Group में ऐड कर देता हे । पर ये Whatsapp New Update 2019 आने के बाद अब यूजर की पूछे बिना कोई भी ग्रुप में ऐड नहीं कर पायेगा ।
Whatsapp New Update 2019 के इस फीचर से यूजर्स को यह फायदा होगा कि यूजर अपनी मर्जी के हिसाब से ग्रुप में ऐड हो सकेंगे। व्हाट्सऐप के नए फीचर से यूजर्स को उनकी मर्जी के बिना ग्रुप में जोड़ दिए जाने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- Watch VIVO IPL 2019 On Mobile-IPL 2019 Update
- Voter List में नाम हे या नहीं?वोटिंग से जुड़ी हर जानकारी-Voter Helpline Apps
- Whatsapp में इस नंबर से अब मिलेगी Fake न्यूज़ की जानकरी-Checkpoint Tipline
केसे करे इस नए फ्यूचर का इस्तेमाल – Whatsapp New Update 2019
- सबसे पहले इस फ्यूचर के लिए आपको अपना Whatsapp अपडेट करना हे ।
- फिर अपने Whatsapp के setting option में जाना हे ।
- वहा आपको account का आप्शन दिखाय देगा उसे सेलेक्ट करना हे ।
- उसके बाद privacy का आप्शन दिखाय देगा उसे सेलेक्ट करना हे ।
- उसमे आपको निचे Groupका आप्शन दिखाय देगा उसे सेलेक्ट करना हे ।
- फिर उसमें 3 आप्शन मिलेगे 1.Everyone 2.My Contacts 3.Nobody
- अगर आप Everyone सेलेक्ट करते हो तो आपको कोई भी अपने Whatsapp Groupमें ऐड कर पायेगा।
- अगर यूजर Nobody ऑप्शन को सिलेक्ट करता है तो यूजर को कोई भी Whatsapp ग्रुप में ऐड नहीं कर पायेगा ।
- अगर यूजर का Nobody option सेलेक्ट होगा और जब कोई Admin यूज़र को Whatsapp Groupमें Add करता हे तो वो ऐड नहीं कर पायेगा लेकिन अपनी Request इनवाइट प्राइवेट चैट के जरिए यूजर को भेज सकता हे।
- यूजर के पास इसे स्वीकार करने के लिए तीन दिन होंगे। तीन दिन के बाद इनवाइट एक्सपायर हो जाएगा। इनवाइट में ग्रुप का नाम, इसका डीटेल्स और ग्रुप के दूसरे मेंबर्स के बारे में जानकारी होगी।
- अगर किसी यूजर ने My Contacts ऑप्शन को सिलेक्ट किया है तो यूजर के कॉन्टैक्ट में शामिल यूजर ग्रुप में उसे ऐड कर सकेंगे।
Whatsapp ग्रुप के लिए आया इनवाइट सिस्टम – Whatsapp New Update 2019
- अगर कोई यूजर Nobody ऑप्शन को सिलेक्ट करता है तो किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड किए जाने से पहले यूजर को ग्रुप ज्वाइन करने या न करने का विकल्प ये नए फ्यूचर के जरिये मिलेगा ।
- यूजर्स के पास Whatsapp Group ग्रुप का इनवाइट Admin प्राइवेट चैट के जरिए भेज पायेगा और यूजर के पास इसे स्वीकार करने के लिए तीन दिन होंगे।
- अगर 3 दिन में वो स्वीकार करता हे तो वो ग्रुप में ऐड हो सकता हे । और अगर 3 दिन में स्वीकार नहीं करेगा तो इनवाइट एक्सपायर हो जाएगा।
- इनवाइट में ग्रुप का नाम, इसका डीटेल्स और ग्रुप के दूसरे मेंबर्स के बारे में जानकारी होगी।
- इस इनवाइट सिस्टम के जरिए यूजर्स के पास ग्रुप मेसेज पर ज्यादा कंट्रोल होगा।
- यूजर्स को अब इस बात का अप्रूवल देना होगा कि जिस ग्रुप का इनवाइट उनके पास आया है, वह उससे जुड़ना चाहते हैं या नहीं।
- अभी ये फ्यूचर कुछ ही यूज़र को मिला हे जल्द ही यह सभी यूजर्स को मिल जायेगा। इस फीचर के लिए आपको अपना whatsapp अपडेट करना होगा।