Free PAN Card Banaye Kuch Hi Minutes Me – Instant E-PAN

1
493

Hello Friends, 

आज में आपको बताने जा रहा हु के आप अपना PAN Card Free कैसे बना सकते हो वो भी अपने मोबाइल या कंप्यूटरर के जरिये बस कुछ ही मिनिट में….. 

उससे पहले आप नीचे दिये गयी सूचना अवश्य पढ़ें क्यो के ये पैन कार्ड आपके आधार कार्ड में जो डेटा होगा उसके मुताबिक बनेगा

  • आप के पास आधार कार्ड होना जरूरी है.
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है अगर रजिस्टर नही है तो पहले आधार कार्ड में उसे अपडेट कराये.
  • आधार कार्ड में आप अपना पूरा नाम , जन्म तारीख , एड्रेस सही है के नही वो चेक कर ले अगर कुछ कमी हो तो पेहले आधार कार्ड में सुधारा करवा लें बाद में पान कार्ड बनाये.

अब आप पैन कार्ड फ्री कैसे बना सकते है उसके लिये नीचे दिये गये स्टेप फॉलो करें

  • उसके बाद आपको लेफ्ट साइट Instant-E-PAN का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करे उपर दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक
  • जैसे ही Instant-E-PAN पर क्लिक करोगे एक दूसरा पेज ओपन होगा उसमे दी गयी सूचना को अवश्य पढ ले – निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक

  • फिर आपको नीचे Apply Instant E-PAN का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करे – उपर दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक
  • जैसे आप Apply Instant E-PAN पर क्लिक करोगे दूसरा एक सूचना का पेज ओपन होगा उसे भी पढ़ले ओर समज ले के आपको अपना नाम किस तरह से डालना है – निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक

  • फिर Next बटन होगा उसे क्लिक कर दे

  • फिर आप Title, First Name, Middle Name, Last Name/Surname,Full Name, Date Of Birth, Gender, Aadhaar Number डालना होगा ओर I explicitly Provide My…..का ऑप्शन होगा उसे टिक देना है ओर नीचे Note में दो सूचना दी है उसे भी अवश्य पढ़ ले…. *Full Name Automatic आ जाएगा उसे आपको आपके आधार कार्ड के नाम के साथ चेक कर लेना है
  • ओर Submit कर देना है
  • आप जेसे ही submit करेगे आपके आधार कार्ड में जो रजिस्टर मोबाइल नंबर हे वही नंबर पे आपको otp आएगा वो otp दाल देना हे और submit कर देना हे –  निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक

  • जेसे ही Submit करो गे एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे आपको 5 स्टेप Complete करने हे

1. Guidelines for Filling Form :

आपको 2 तो 5 स्टेप केसे कम्पलीट करना हे उसकी गाइड लाइन्स दी हे उसको समज लेना हे

2. Personal Details :- निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक आपको डाटा कम्पलीट करना हे 

3.Contact and Office Details :- निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक आपको डाटा कम्पलीट करना हे

4. AO/Jurisdiction Details :- निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक आपको डाटा कम्पलीट करना हे

5.Scan Copy Of Signature –  निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक

  • जेसे ही आप 5 स्टेप कोम्प्लेट कर लोगे और submit करोगे तो आपको 2 otp मिलेगे एक आप के आधार में जो मोबाइल register हे उसमे और दूसरा आपके Email ID में जो आपने स्टेप नंबर – 3 में Contact Details में डाला हे बस वो otp डाल के आपको submit बटन पर क्लिक कर देना हे – निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक

  • जेसे हे आप submit बटन पर क्लिक करोगे आपको आपका Acknowledgement Number मिल जायेगा कृपया उसे सेव करले या कही लिख ले. आपको ये Acknowledgement Number आपके ईमेल पर भी मिल जायेगा – निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक

  • तो बस उपर के सभी step कोम्प्लेट होने के बाद हमारे Pan Card की Application submit हो जाएगी.

Pan Card बना के नहीं केसे जान सकते हे 

  1. आपका पान कार्ड जेसे बन जायेगा उसकी E-Pan की कॉपी आपके ईमेल एड्रेस पर मिल जाएगी.
  2. पान कार्ड ऑफिस की तरफ से आपके आधार कार्ड के एड्रेस पर भी कॉपी आपको भेजी जाएगी.
  3. नहीं तो आप निचे दिए गयी वेबसाइट ओपन करके आपका 15 अंको का Acknowledgement Number डाल के भी आपके Pan Card बना के नहीं उसका Status जान सकते हो और अगर बन गया होगा तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हो 
CLICK करे
  1. वेब साईट ओपन होने के बाद आपको 15 अंको का Acknowledgement Number डालना हे और submit करना हे जेसे submit करेगे आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पे otp आ जायेगा बस उसे डालके submit कर देना हे – निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक

  1. जेसे ही submit करेगे आपके pan card का स्टेटस आपको पता चल जायेगा और अगर success होगा तो आप pan card download भी कर पावोगे – निचे दिये गए स्क्रीन सॉर्ट के मुताबिक

दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here