mAadhaar Aadhaar Android App के बारे मे जानकारी

0
381

UIDAI (यूनिक आईटेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया)ने mAadhaar अन्द्रोई एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया हे. mAadhaar मोबाइल आधार को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाके mAadhaar Android Application डाउनलोड करनी पड़ेगी और निचे दिए गए लिंक पर से भी आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर साकेत हो

Download mAaadhaar Application

  • डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको पासवर्ड सेट करना पड़ेगा
  • आपका मोबाइल नंबर UIDAI पर रजिस्टर होना चाहिए नहीं तो ये एप्लीकेशन आपको काम नहीं लगे गी अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नंबर नहीं हे तो नजदीकी आधार सेन्टर पर जाके पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर कराये 
  • फिर आपका आधार नंबर एन्टर करे यातो स्कैन भी कर सकते हो और next करे next करते ही मोबाइल पे otp सेंड हो जायेगा और आपका एप्लीकेशन आटोमेटिक otp ले लेगा और आपके स्क्रीन पर आपका आधर कार्ड दिखाय देगा (रजिस्टर मोबाइल नंबर जो मोबाइल में आधार एप्लीकेशन इनस्टॉल कि हे वो फ़ोन में होना जरुरी हे नहीं तो otp मोबाइल एक्सेप्ट नहीं करेगा)
  • जिसमे आपको आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, तस्वीर भी होगी
  • आप अपने मोबाइल में ही आधार कार्ड को देख सकते हो

दूसरा फ्यूचर हे बायो मीट्रिक लॉक 

  • इस एप्लीकेशन से आप अपना बायो मीट्रिक लॉक और अनलॉक कर सकते हे
  • बायो मीट्रिक लॉक करने से अगर कोई आपका आधार कही पे भी  इस्तेमाल नहीं कर सकता
  • जेसे के अगर अपने बायो मेंट्रिक लॉक  किया हे और आप जिओ का सिम लेते हे और बायो मेट्रिक देते हे तो आपका बायो मीट्रिक एक्सेप्ट नहीं करेगा इसके लिए आपको पहेले बायो मीट्रिक अनलॉक करना जरुरी हे
  • बायो मेंट्रिक लॉक होने से आप कही भि बायो मेंट्रिक दोगे वो एक्सेप्ट नहीं करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here