Mistakenly sent money to wrong account via UPI know how to get refund – Tech news hindi

0
5

ऐप पर पढ़ें

आजकल सब कुछ डिजिटल हो रहा है, ज्यादातर लोगों ने कैश की जगह UPI पेमेंट करना शुरू कर दिया है। यूपीआई के तहत लेन-देन हर साल रिकॉर्ड रकम को पार कर रहा है और इस साल मार्च 2023 में इसने 14 लाख करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड को पार कर लिया। 

यूपीआई के कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी, कई बार UPI पेमेंट करते समय गलती से दूसरे अकाउंट में पैसे डल जाते हैं। इसके अलावा गलत QR कोड स्कैन करने से पैसे किसी दूसरे खाते में चला जाता है। यदि आपसे भी कभी ऐसी गलती हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप यहां बताए गई प्रोसेस को फॉलो करके अपना पैसा वापस पा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:- नहीं है Aadhaar लगी फोटो पसंद? तो फटाफट ऐसे करें अपडेट, बेहद आसान है प्रोसेस

 

RBI की गाइडलाइन्स

आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि आप गलती से गलत खाते में पैसे भेज देते हैं तो आप इसे 48 घंटों के भीतर वापस पा सकते हैं। लेन-देन के 3 दिनों के भीतर बैंक में शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको बस अपने फोन पर 1800 120 1740 डायल करना होगा। यदि आप 3 दिनों के भीतर शिकायत नहीं भरते हैं, तो पैसे रिफंड पाने की संभावना कम हो जाएगी। यदि बैंक आपकी शिकायत दर्ज नहीं करता है तो आप इसे http://bankingombudsman.rbi.org.in पर दर्ज करा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:- 50MP कैमरा वाले Redmi के लेटेस्ट फोन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, ₹8500 से कम में खरीदें

 

इन मेसेज को संभल के रखें डिलीट नहीं करें 

हर बार जब हम लेन-देन करते हैं तो हमें एक मेसेज मिलता है। इस मेसेज को डिलीट नहीं करे क्योंकि यह पीपीबीएल नंबर के साथ आता है जो रिफंड प्राप्त करने में मदद कर सकता है।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here