रेलवे के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक नया कदम उठाए हैं । भारतीय रेलवे ने UTS एंड्राइड ऐप को लॉन्च किया है । इस एप्लीकेशन के माध्यम से यात्री घर बैठे अपने मोबाइल से General Ticket और Platform Tickets बिना लंबी लाइन में लगे बुक कर सकता हे ।
केसे बुक कर सकता हे General Ticket और Platform Tickets :-
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में निचे दिए गए UTS ऐप डाउनलोड करें ।
- इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर etc जानकारी भरें और अपना रजिस्टर करें ।
- रजिस्टर करने के बात दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वो डाल के Register कर ले ।
- अब आपका इस एप्लीकेशन में साइन अप हो सकेगा ।
- इसके बाद आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा जिसके जरिए UTS लॉग इन होगा ।
General Ticket और Platform Tickets के लिए पैसे केसे Pay करेगे :-
- R-Wallet के जरिये या तो Other पेमेंट Option के जरिये आप पेमेंट कर सकते हो ।
- R-Wallet में आप Paytm, UPI, Online Banking या Credit / Debit कार्ड के जरिए पैसे Add कर सकते हो । और इसके लिए आपको आपके प्रूफ का कोई एक document नंबर add करना पड़ेगा ।
- और Other पेमेंट Option में आप Paytm, Mobikwik, Freecharge के जरिये पेमेंट कर सकते हो ।
- इस एप्लीकेशन में आप कम से कम 100 रुपये से रिचार्ज कर सकते हो ।
- और रिचार्ज की अधिकतम राशि 10,000 रुपये है ।
- अगर आप 10 हजार का रीचार्ज करते हैं तो 500 का कैशबैक भी मिलता हे
UTS एंड्राइड ऐप की ख्याल रखने वाली कुछ बाते :-
- आप इस एप्लीकेशन की मदद से General Ticket, Platform Tickets, Season Ticket बुक कर सकते हैं ।
- यात्रा टिकट स्टेशन के 5 KM की वृत्त की रेखा और प्लेटफार्म टिकट 2 KM की दूरी पर बन सकेंगे ।
- स्टेशन भूमि में घुसने के बाद आप टिकट बुक नहीं हो सकेंगी।
- जिससे यात्री ट्रेन के भीतर TT को देखकर बुक न कर सकें बल्कि पहले ही टिकेट बुक करले ।
- अग्रिम टिकट और रियायती टिकट बुक नहीं होगी यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक होंगे ।
- बुक हो चुके पेपरलेस टिकट को शो टिकट में क्लिक कर देखा जा सकता है निरस्त नहीं किया जा सकता ।
- यात्रियों को इस टिकट पर भी पीएनआर नंबर दिया जाएगा । एक पीएनआर पर यात्री अधिकतम चार लोगों की टिकट को बुक कर सकेगा ।
- यात्री को कोंसे स्टेशन से चलना और किस स्टेशन पर उतरना है इससे जुड़ा संदेश टिकट बुकिंग के बाद मिल जायेगा।
आप को ये पोस्ट केसी लगी कमेंट में जरुर बताये
[…] […]