अपने PF की जानकारी UMANG Apps की मदद अपने स्मार्टफोन पर ऐसे चेक करें

0
542

UMANG Apps जानकारी

भारत सरकारने November 2017 में UMANG Apps को लॉन्च किया था। उमंग ऐप एक ऐसा सरकारी ऐप जिसके जरिए लोग एक ही जगह पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। जेसी के EPFO, OJAS, E-DHARA LAND RECORDS, ECOURTS SERVICE etc । और आप UMANG Apps के जरिए आसानी से PF बैलेंस चेक और PF का पैसा उपाड भी सकते हो । आज में ये पोस्ट में आपको आप अपने PF की जानकारी UMANG Apps की मदद अपने स्मार्टफोन पर केसे हासिल कर सकते हे वो बताने जा रहा हु पर इसके लिए आपका UAN एक्टिव होना जरुरी हे । अगर आप का UAN एक्टिव नहीं हे तो आप निचे की लिंक पर जाके सबसे पहले एक्टिव करे ।

UAN एक्टिव करने के लिए क्लिक करे : CLICK

UAN एक्टिव करने का तरीका :-

  • उपर आपको दिए गए फॉर्म के मुताबिक * वाला जो डाटा हे उसे भरके Get Authorization Pin पर क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • EPFO पेज पर सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर I Agree पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक कर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करें।

Bas Ek Click Me whatsapp status video Banaye ।

UAN एक्टिव करने के लिए एक खास बात जिसका आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है, वह यह है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पास आपका रजिस्टर नंबर एक्टिव होना चाहिए।

Photo Background Remove Just 5 Seconds | No Software Needed!

ऐसा इसलिए क्योंकि उमंग ऐप पर PF बैलेंस की जांच करते समय आपके रजिस्टर नंबर पर आपको ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। UMANG Apps के जरिए बिल भुगतान और नए पैन कार्ड के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।

UMANG Apps की मदद से ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस :- 

  • सबसे पहले UMANG Apps में आपको EPFO विकल्प पर क्लिक करना है।
  • EPFO पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Employee Centric Services’ विकल्प में जाना है।
  • इसके बाद आपको व्यू पासबुक पर क्लिक करना है।
  • View Passbook पर क्लिक करने के बाद आपसे UAN नंबर मांगा जाएगा। अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर दर्ज करें।
  • UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • मोबाइल पर आए OTP को डालें और Login पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको कंपनी का नाम दिखेगा, इसपर क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने पासबुक खुल जाएगी।
  • ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको बैलेंस तो दिख जाएगा, लेकिन आप चाहें तो अपनी सुविधा के लिए EPF पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

UMANG Apps डाउनलोड करे :

UMANG
UMANG
Price: To be announced

अगर आप technology में रूचि रखते है,तो इस वेबसाइट को भी जरुर visit करे – anytechinfo.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here