smartphone settings to boost your phone performance make these changes now – Tech news hindi

0
0

ऐप पर पढ़ें

दुनिया की सबसे बड़ी आबादी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करती है लेकिन ज्यादातर यूजर्स इनमें मिलने वाली सभी सेटिंग्स के बारे में नहीं जानते। जाहिर सी बात है, हर सेटिंग के बारे में जानना जरूरी नहीं है लेकिन कुछ सेटिंग्स बदलना आपके फोन की परफॉर्मेंस में बड़ा बदलाव कर सकता है। हम ऐसी 8 सेटिंग्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनके साथ स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और इस्तेमाल बेहतर किया जा सकता है। इन सेटिंग्स को तुरंत बदल लेना चाहिए। 

लॉक स्क्रीन से छुपा दें नोटिफिकेशंस

अपने फोन की सेटिंग्स के Notifications सेक्शन में जाने के बाद आपको लॉक-स्क्रीन पर दिखने वाले मेसेजेस हाइड कर देने चाहिए। ऐसा आप ‘Show notifications but hide content’ पर टैप करने के बाद कर सकते हैं। इसके बाद यह सेटिंग सभी ऐप्स पर लागू हो जाती है और वॉट्सऐप या अन्य चैटिंग ऐप्स के मेसेज बिना फोन अनलॉक किए नहीं दिखते। इसकी मदद से आप बाकियों से पर्सनल मेसेज छुपा सकते हैं और पूरी प्राइवेसी मिलती है। 

रखना चाहते हैं किसी पर नजर? उसके फोन का कैमरा करेगा आपकी मदद, जानें कैसे

पर्सनलाइज्ड ऐड्स से जुड़ी सेटिंग्स

आपको ट्रैक करते हुए गूगल पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाती है और इसके लिए कंपनी का पूरा एक ट्रैकिंग सिस्टम काम करता है। पर्सनलाइज्ड ऐड्स आपकी पसंद से जुड़े होते हैं। अगर आप ऐसे विज्ञापन नहीं देखना चाहते और नहीं चाहते कि इनके लिए आपको ट्रैक किया जाए, तो सेटिंग्स बदल लीजिए। आपको गूगल सेटिंग्स के Ads सेक्शन में जाकर Delete advertising ID पर टैप करना होगा। आपको इसके बाद भी विज्ञापन दिखेंगे लेकिन वे पर्सनलाइज्ड नहीं होंगे। 

स्क्रीन टाइमआउट में बदलाव जरूरी

आपके फोन की स्क्रीन कितनी देर बाद स्लीप मोड पर जाएगी या फिर लॉक होगी, इससे जुड़ी सेटिंग्स अपनी जरूरत के हिसाब से तुरंत सेट कर लें। बेहतर होगा अगर आप स्क्रीन लॉक करने के लिए कम से कम वक्त चुनें। इस तरह ना सिर्फ आपको बेहतर प्राइवेसी मिलेगी और फोन अनलॉक रह जाने का डर नहीं होगा, बल्कि बैटरी लाइफ पर भी असर पड़ेगा और बैटरी की बचत होगी। 

पुराने फोन को बना सकते हैं CCTV कैमरा, करेगा आपके घर की सुरक्षा

गूगल कीबोर्ड में नंबर रो इनेबल करें

गूगल कीबोर्ड में कोई नंबर टाइप करने के लिए बार-बार नंबर सेक्शन में ना जाना पड़े, इसके लिए आप नंबर रो इनेबल कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको QWERTY कीबोर्ड से ऊपर नंबर्स हमेशा दिखते रहते हैं। ऐसा करने के बाद आप तेजी से और आसानी से टाइपिंग कर पाएंगे। आपको गूगल कीबोर्ड सेटिंग्स में जाने के बाद Preferences में जाकर Number Row के सामने दिख रहा टॉगल इनेबल करना होगा। 

डिसेबल या हाइड कर दें फालतू ऐप्स

अपने फोन की ऐप्स लिस्ट ओपेन करने के बाद आप उन प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स को डिसेबल कर सकते हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहते। इसके अलावा जो ऐप्स डिसेबल ना हों, उनके लिए डाटा का ऐक्सेस या उनके नोटिफिकेशंस हाइड कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे आप कोई सिस्टम ऐप डिसेबल ना करें क्योंकि ऐसा करने का असर फोन के अन्य फंक्शंस पर पड़ सकता है। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here