Youtube Ka Naya Update 2018

1
278

अगर आप एक YouTuber हो, या आप Youtube का नया चैनल बनाना चाहते हो. या आपने अपनी चैनल बनायीं हुयी हे तो आपके लिए ये पोस्ट पढना बहुत जरुरी हे. ये पोस्ट नए Youtuber और पुराने Youtuber दोनों के लिए पढना जरुरी हे.

अगर आप Youtube पे नया चैनल बनाते हे तो आपको YouTube Monetization के लिए आपके चैनल पे  10,000 views मिल जाने के बाद Youtube आपके चैनल को रिव्यू करने के बाद आपका YouTube Monetization On करता था लेकिन अब YouTube ने अपनी Monetization Policy में Date.16 January 2018 से change किया हुवा हे और उसे Date. 20 February 2018 से लागु किया जायेगा.

अगर आपके चैनल पे 10,000 views आ गए हे तो भी आपकी चैनल पे अब Monetization On होने वाला नहीं हे अब Youtube Monetization On करने के लिए 2(दो) condition हे.

  1. आपके पास चैनल पे 1 साल के अंदर 1000 subscriber हो जाने चाहिए
  2. और दूसराcondition 1 साल के उंदर आपके channel पे 4,000 घंटे (hours) of watch time होना चाहिए (4000 views नहीं 4000 घंटे watch time) 

 ये दोनों rules आपको 1 साल के उंदर पुरे करने हे  तब YouTube आपकी channel को रिव्यू करेगा और पास होगा तो आपके YouTube channel की Monetization On करेगा.

अगर आप पुराने Youtuber हो और आपकी चैनल पे अगर watch time कम आते हे या views कम आते हे तो आपको भी ये rule लागु होगा अगर आपने 1 साल के अंदर उपर दिए गए दोनों rules को फॉलो नहीं किये तो आपका Youtube Monetization Youtube वापिस ले सकता हे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here