Whatsapp जैसे Facebook का बिलकुल नया फीचर जो कि Messenger के लिए है, Secret Conversation इस फीचर को end to end encryption बोला गया है जिसके जरिये आप अपने किसी भी friend से कोई चैट करेंगे तो वो चैट को कोई तीसरा व्यक्ति नही पढ़ सकेगा। फेसबुक भी आप की Chat नही पढ़ सकेगा इस लिए इस फीचर को सीक्रेट कन्वर्सेशन का नाम दिया गया है।
ये फीचर आपके Messenger App में पहले से ऑन नही होता है आप अपने FB Messenger में इस फीचर को ऑन कर सकते है पढ़ते रहिए हमारा ये आर्टिकल और जाने कि कैसे Facebook Secret Conversation को Enable करे।
कैसे Secret Conversation को Facebook Messenger में चालू करे
Facebook का Secret Conversation Feature फिलहाल ios और android के messenger app में available है इस लिए अभी Facebook Chat और messenger.com में ये फीचर नही मिलेगा ।
मैसेंजर एप्प में सीक्रेट कन्वर्सेशन ऑन करने के तरीके
- सबसे पहले आपको अपने Friend के नाम को क्लिक करना होगा जहाँ आप ऑडियो और वीडियो कॉल ऑप्शन देखेंगे वही पर आपको Secret Conversation का ऑप्शन दिखेगा।
- Secret Conversation ऑप्शन में क्लिक करे और उसको On करे ।
- अब आप देखेंगे की एक New Message Conversation Session खुल जायेगा जिसमे आप End To End Encrypted चैटिंग कर सकेंग़े ।
- आप को Secret Conversation के अंदर काफी अलग अलग फीचर्स मिलेंगे जैसे Automatically Message Delete करने का फीचर या फिर Message Delete Timer जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।
नोट – सीक्रेट कन्वर्सेशन के अंदर Video, Gif, Voice और Video Call नही होती इस बात को जरूर याद रखे।
Secret Conversation सिर्फ जिस Device से Create किया गया है सिर्फ उसी में दिखेगा आप इस Conversation को Desktop या फिर किसी Other Mobile से नही देख पाएंगे इस Conversation को सिर्फ उसी मोबाइल से देख पाएंगे जिस से सीक्रेट कन्वर्सेशन चालू किया गया था।