Voting की लाइव जानकारी हासिल करे-Android Application

0
1041

लोकसभा चुनाव 2019को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने voting की लाइव जानकारी के लिए एक नया मोबाइल एंड्राइड एप्लीकेशन लॉन्च किया है । जो एप्लीकेशन मतदाताओं के लिए बड़े फायदे मंद हे । इस ऐप का नाम Voter Turnout app हे और इलेक्शन कमिशन का official एप्लीकेशन हे । चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 को धयान में रखते हुए मतदाताओं के लिए Voter Turnout लॉन्च किया है जिससे देशभर में मतदाता Voting की लाइव जानकारी हासिल कर सकते हे ।

Voter Turnout Android Application

एप्लीकेशन डाउनलोड और यूज़ केसे करना हे 

  • Voting की लाइव जानकारी हासिल ये एप्लीकेशन आप निचे दिए गए लिंक से यतो गूगल प्ले स्टोर पर Voter Turnout लिख कर भी डाउनलोड कर सकते हो ।
Voter Turnout
Voter Turnout
Price: To be announced
  • एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करे ।
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको State Wise Report मिलेगा ।
  • आप District और Taluka की जानकारी हासिल करना कहते हो तो नीचे Right Side आपको Blue कलर में तीन लाइन्स दिखेगी उसपर टैप कर आप हर राज्य की और जिल्ले की जानकरी हासिल कर सकते हो ।
  • इसमें आपको सबसे पहले State सेलेक्ट करना होगा और बाद में आपका PC और AC को सेलेक्ट करना होगा ।
  • और फिर आप जेसे ही OK Button पर क्लिक करेगे तो उसके बाद सम्बंधित जानकारी मिल जायेगी ।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here